{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Mercedes Electric Car: अब लग्जरी कार में आपको मिलेगी इलेक्ट्रिक मर्सेडीज कार, जानें कितना है माइलेज

 

Mercedes Electric Car: यह भारत की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कार भी है. यह कार करीब 2.45 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम में आती है, जो ऑन रोड आपको लगभग 3 करोड़ रुपये की मिलेगी. इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस कार Mecedes AMG EQS 53 है. यह पहली AMG है, जो इलेक्ट्रिक भी है. इसकी पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कार 0-100 की स्पीड सिर्फ 3.4 सेकेंड में पा लेती है. टायर साइज भी काफी बड़ा है और ये टायर स्पेशली इलेक्ट्रिक कारों के हिसाब से डिजाइन किए गए हैं. यह कार बहुत-बहुत लंबी है. यह पहली AMG है, जो इलेक्ट्रिक भी है.

लगभग 5 मीटर की. पीछे की तरफ लाइटिंग सेटअप आगे जैसा ही है LED टेल लैंप्स और उन्हें जोड़ने वाली एक LED बार. डोर हैंडल्स फ्लश स्टाइल वाले हैं, जो चाबी पास पहुंचते ही बाहर आ जाते हैं. इसकी पावर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कार 0-100 की स्पीड सिर्फ 3.4 सेकेंड में पा लेती है.

Mercedes-AMG EQS 53

Mercedes Electric Car की क्या है खूबी

सबसे पहली नजर इसकी बड़ी सी डिस्प्ले पर जाती है, जो कि बेसिकली तीन अलग-अलग डिस्प्ले को जोड़कर बनाई गई है. सेंटर वाला डिस्प्ले टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम है, जबकि एक डिस्पले ड्राइवर के लिए और दूसरा को-पैसेंजर के लिए मिलता है. इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले का साइज काफी बड़ा है और इसमें ढेर सारी इंफॉर्मेशन और सेटिंग्स मिल जाती हैं.

इसमें 107.8kWh लीथियम-आयन बैटरी दिया गया है. यह फुल चार्ज में 580 किलोमीटर तक चलने का दावा करती है, लेकिन वास्तविक रेंज 450-500 किमी. की है. परफॉर्मेंस के मामले में, AMG EQS 53 ब्रांड की विरासत पर खरा उतरता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 762 hp की पावर और 1,020Nm अधिकतम टॉर्क जेनरेट करती है.

इसे भी पढ़ें: Big Family Car: स्टाइलिश SUV कार लैंड रोवर डिफेंडर 130 में मिल रहा बड़ा स्पेस, जानें डिटेल्स