{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Mercedes Maybach GLS600: Ajay Devgan ने खरीदी ये सुपर लग्जरी कार, दमदार इंजन के साथ इतनी है कीमत

 

Mercedes Maybach GLS600: Mercedes Benz India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आपको बता दें कि इन गाड़ियों को देश में कई मशहूर सेलिब्रिटीज के द्वारा भी पसंद किया जाता है. आपको बता दें कि हालही में अजय देवगन ने इस कार को खरीदा है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgan) हालही में अपनी बेटी न्यासा (Nyasa) के साथ इस कार में स्पाट किए गए हैं. अब आपको बता दें कि Mercedes की इस कार में कंपनी ने काफी दमदार इंजन के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी दिया है. साथ ही इस सुपर लग्जरी कार में काफी हाईटेक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं. 

Mercedes Maybach GLS600 Engine

आपको बता दें कि लग्जरी एसयूवी में 4.0 लीटर का वी8 इंजन है जो 557पीएस की पावर और 730 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. ये एक माइल्ड हाईब्रिड कार है जिसमें 48 वी सपोर्ट मिलता है. कार में 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है. कार के सिटिंग ऑप्‍शन की बात की जाए तो ये 4 और 5 सीटर ऑप्‍शन में अवेलेबल है. मेबैक जीएलएस 600 केवल सिंगल वेरिएंट में अवेलेबल है.

Mercedes Maybach GLS600 Safety Feature

अब आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी शानदार सेफ्टी फीचर भी प्रदान कराए हैं. इसमें आपको कर्टेन एयरबैग्स, क्रैश कंट्रोल और केज केबिन जैसे ऐसे कई से सेफ्टी फीचर्स हैं जो इस कार को काफी खास बनाते हैं.

Image Credit- Mercedes

Mercedes Maybach GLS600 Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत करीब 3.3 करोड़ रुपए रखी गई है. इसीलिए अगर आपका भी बजट ज्यादा है तो इस कार को कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं. साथ ही इस कार में काफी हाईटेक फीचर्स भी प्रदान कराए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Mercedes और BMW जैसी गाड़ियों में क्यों लग रही आग, जानें इसके पीछे क्या है वजह