MG Electric car: अब लंबे सफर का मजा होगा दोगुना, कंपनी की इस धांसू कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें कीमत

 
MG Electric car: अब लंबे सफर का मजा होगा दोगुना, कंपनी की इस धांसू कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें कीमत

MG Electric car: MG Motors की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी खुशी से झूम उठेंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG4 EV कंपनी की सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार को हालही में EURO NCAP के द्वारा 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्रदान की गई है. इसके साथ ही इस कार का लुक भी काफी स्टाइलिश है.

MG Electric car

आपको बता दें कि यूरो NCAP की टेस्टिंग में MG 4 EV को एडल्ट ऑक्यूपेंट टेस्ट के लिए 38 में से 31.6 अंक यानि 83 % स्कोर प्राप्त हुआ. जबकि इस कार को चाइल्ड ऑक्यूपेंट टेस्ट में 49 में से 39.5 अंक यानि 80 प्रतिशत स्कोर प्राप्त हुआ है. सेफ्टी सिस्टम की टेस्टिंग में, MG की EV हैचबैक को 78 प्रतिशत प्राप्त हुए है. कमजोर सड़क उपयोगकर्ताओं के परीक्षण में इस कार को 54 में से 40.6 स्कोर मिला है. परीक्षण की गई कार लेफ्ट हैंड ड्राइव थी, जबकि राइट हैंड ड्राइव वर्जन के लिए भी समान रेटिंग मानी जाएगी.  

WhatsApp Group Join Now
MG Electric car: अब लंबे सफर का मजा होगा दोगुना, कंपनी की इस धांसू कार को मिली 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, जानें कीमत
Image Credit- MG Motors

MG Electric car Motor

अब आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. MG 4 EV कंपनी के SAIC के मॉड्यूलर स्केलेबल प्लेटफॉर्म पर आधारित है. जिसमें यह कार 51 kWh और 64 kWh के दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है, जो क्रमशः 170 hp और 203 hp की पॉवर जेनरेट करता है.

जबकि दोनों में 250 Nm का समान टॉर्क मिलता है. इस कार में सिंगल-मोटर, रियर-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन का सपोर्ट मिलता है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. साथ ही इस कार को जल्द ही कंपनी भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है.

यह भी पढ़ें: MG Motors की नई इलेक्ट्रिक कार नए साल पर उड़ाएगी गर्दा, जबरदस्त रेंज के साथ बेहद तगड़े होंगे फीचर्स, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story