MG Hector 2023 पेश होने से पहले ही लीक, इन फीचर्स से करेगी सबको फेल!

 
MG Hector 2023 पेश होने से पहले ही लीक, इन फीचर्स से करेगी सबको फेल!

MG Hector facelift 2023: भारतीय मार्केट में मिड-साइज एसयूवी की भी काफी डिमांड है. टाटा से लेकर महिंद्रा, हुंडई और एमजी मोटर्स इस सेगमेंट में आपस में टक्कर करती हैं. एमजी इस सेगमेंट में अपनी MG Hector की बिक्री करती है. यह कंपनी के लिए बेस्ट सेलिंग कार रही है. हेक्टर ने हाल ही में इसकी 1 लाख वीं यूनिट्स रोल आउट होने का मुकाम हासिल किया. हालांकि Scorpio N, XUV700, Hyundai Alcazar और Tata Harrier के मुकाबले MG Hector बिक्री के मामले में थोड़ी पीछे चल रही है. अब कंपनी इस मिड साइज एसयूवी को नए अवतार में लाने जा रही है. हालांकि लॉन्चिंग से पहले ही इसकी तस्वीरें लीक हो गई है. 

2023 एमजी हेक्टर हुई लीक

आधिकारिक लॉन्च से पहले, 2023 MG Hector SUV का वीडियो Fuel Injected यूट्यूब चैनल ने शेयर किया था. वीडियो थोड़े समय बाद ही हटा लिया गया. नई हेक्टर के लुक और फीचर्स तक काफी कुछ बदलने जा रहा है. नई फेसलिफ्ट में 14 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम गिया गया है, जो अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा डिस्प्ले है. 

WhatsApp Group Join Now

ADAS का भी फीचर

डैशबोर्ड पर एक नया स्टार्ट/स्टॉप बटन, नया इंफोटेनमेंट ड्राइवर डिस्प्ले, नए एसी वेंट, गियर लीवर के बगल में बेंटिलेटेड सीट बटन, 360 कैमरा जैसे कई फीचर्स दिख रहे हैं. इसमें कई रिमोट फंक्शन जैसे ओपन/क्लोज सनरूफ, स्विच ऑन/ऑफ क्लाइमेट कंट्रोल, व्हीकल स्टार्ट, डोर लॉक उपलब्ध होंगे. इसका सबसे अहम फीचर ADAS होगा. यह फीचर टॉप-स्पेक वेरिएंट के साथ अवेलेबल होगा. 

ऐसा है लुक 

डिजाइन की बात करें तो अब इसमें ज्यादा बड़ा और डायमंड मेश ग्रिल दिया गया है, जो रोड प्रजेंस को मजबूत करता है. इसमें टॉप-माउंटेड एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. हेडलैम्प्स और फॉग लैंप्स के लिए कॉमन हाउसिंग है. साइड प्रोफाइल काफी हद तक पहले जैसा ही है। पीछे की तरफ, SUV में एक अपडेटेड रियर बम्पर और थोड़ा नया डिज़ाइन किया गया टेललाइट्स हैं. इसमें पहले की तरह 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलने की संभावना है.

इसे भी पढ़े: Citroen की नई इलेक्ट्रिक कार टाटा टियागो ईवी को देगी धोबी पछाड़, धाकड़ रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story