इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाका करने को तैयार MG Motors, जल्द पेश करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, होगी बेहद खास

 
इलेक्ट्रिक सेगमेंट में धमाका करने को तैयार MG Motors, जल्द पेश करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक कार, होगी बेहद खास

MG MotorsElectric Car: MG Motors जल्द ही अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. इस कार पर कंपनी काफी समय से काम कर रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Baojun Yep Compact को भारतीय मार्केट में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने हालही में अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार एमजी कोमेट ईवी को पेश किया था जिसे देश में काफी पसंद किया जा रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की इस नई इलेक्ट्रिक कार में आपको शानदार फीचर्स और तगड़ा पॉवरट्रेन भी देखने को मिल जाएगा.

MG Motors Baojun Yep Exterior

आपको बता दें कि ये इलेक्ट्रिक कार बाओजुन येप ईवी का री-बैज वैरिएंट होगा. जिसे हालही में चीनी मार्केट में उतारा गया था. ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2025 तक बाजार में उतार सकती है. डिजाइन की बात करें तो कंपनी की ये कार ग्लोबल स्मॉल इलेक्ट्रिक व्हीकल (GSEV) प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी. इसमें क्लोज्ड ग्रिल, हेडलैंप, क्वाड-एलईडी डीएलआर, क बड़ा बॉक्सी बम्पर दिया जाएगा. साथ ही इसमें 15 इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक रूफ रेल्स, छोटी रियर विंडो और सर्कुलर टेललैंप्स और स्क्वैरिश व्हील आर्च भी प्रदान कराए जा सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

MG Motors Baojun Yep Features

इस आने वाली बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स के बारे में बताएं तो कंपनी इसमें बेहद एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. इसमें माउंटेड कंट्रोल, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, 10.25 इंच का डुअल स्क्रीन, एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक रियरव्यू कैमरा, बैटरी टेंपरेचर कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, चार यूएसबी पोर्ट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड कोलिशन वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक पार्किंग असिस्ट जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिल जाएंगे. 

MG Motors Baojun Yep Powertrain

इस कार में तगड़ा बैटरी पैक भी प्रदान कराया जाएगा. माना जा रहा है कि कंपनी इसमें 28.1kWh लिथियम-आयन बैटरी उपलब्ध कराएगी जिसे एक दमदार मोटर से भी कनेक्ट किया जाएगा. ये मोटर 68 बीएचपी की मैक्स पॉवर पैदा करने में सक्षम होगा. साथ ही इसमें 303 किमी तक की धांसू रेंज भी देखने को मिल जाएगी. कंपनी के अनुसार ये कार मात्र 35 मिनट में 30 से 80 फीसदी तक चार्ज हो सकती है. हालांक अभी तक इसकी कीमतों से पर्दा नहीं उठाया गया है.

यह भी पढ़ें: MG Motors की आंधी में उड़ी Toyota Fortuner, तूफानी अंदाज में आ गई ब्लैक ब्यूटी, कीमत जान रह जाएंगे दंग

Tags

Share this story