{"vars":{"id": "109282:4689"}}

मार्केट में गर्दा उड़ाने को तैयार MG Motors की ये धाकड़ इलेक्ट्रिक कार, 450 किमी की रेंज के साथ Tata Nexon EV की करेगी छुट्टी

 

MG Motors की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि MG Motors जल्द ही अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG4 को भारतीय मार्केट मे लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस कार में करीब 450 किमी तक की रेंज उपलब्ध करा सकती है. इसके साथ ही ये कार टाटा नेक्सन ईवी को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी.

MG Motors electric car Powertrain

आपको बता दें कि यूके में बिकने वाली MG4 में 64kWh का बैटरी पैक मिलता है. इसकी मोटर 164.7 bhp की पावर जनरेट कर सकती है. MG एक अधिक शक्तिशाली डुअल मोटर सेटअप भी लॉन्च करेगी, जो लाइन में 437 bhp की पावर बनाती है. रेंज के मामले में एमजी फुल चार्ज पर 450 किमी का दावा करती है.

Image Credit- MG Motors

MG4 Electric car Features

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें Apple CarPlay और Android Auto के साथ 10.25-इंच का कलर टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, MG iSMART ऐप कनेक्टिविटी और MG पायलट सूट ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम शामिल फीचर्स हैं. इसमें गर्म सीटें और स्टीयरिंग, नेविगेशन, एक 360-डिग्री कैमरा और मोबाइल फ़ोन ब्लूटूथ चाबी भी मिल सकती है.

MG4 Electric car Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस कार को करीब 22 से 25 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: पलक झपकते ही फुर्र हो जाएगी ये धाकड़ electric car, 500 किमी से ज्यादा रेंज के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट