MG Motors: Tata Harrier की होगी सीट्टी-पिट्टी गुम, एमजी मोटर्स अपनी धाकड़ कार को करेगी पेश, फीचर्स और लुक बरपाएंगे कहर

 
MG Motors: Tata Harrier की होगी सीट्टी-पिट्टी गुम, एमजी मोटर्स अपनी धाकड़ कार को करेगी पेश, फीचर्स और लुक बरपाएंगे कहर

MG Motors: MG की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी जल्द ही अपनी एक धाकड़ कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी अपनी नई Hector Facelift को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इस कार का लुक भी बेहद स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल सकता है.

MG Motors

आपको बता दें कि MG Motors की ये कार Tata Harrier को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी. साथ ही आपको बता दें कि इन अपडेट्स के कारण हेक्टर की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. ऐसे में कंपनी एमजी फेसलिफ्ट वर्जन के साथ-साथ 2021 मॉडल की बिक्री भी जारी रखेगी.

MG Motors: Tata Harrier की होगी सीट्टी-पिट्टी गुम, एमजी मोटर्स अपनी धाकड़ कार को करेगी पेश, फीचर्स और लुक बरपाएंगे कहर
Image Credit- MG Motors

हालांकि, अगर पुराने मॉडल की मांग कम होती है तो उसे बंद करने का फैसला बाद में लिया जा सकता है. फिलहाल, इसके फ्रंट की तस्वीर लीक हुई है, जिससे पता चलता है कि 2023 हेक्टर फेसलिफ्ट के लिए प्रमुख अपडेट में से डायमंड मेश ग्रिल होगी, जो वर्तमान ट्रेपेज़ॉइडल स्टडेड ग्रिल की जगह लेगी. टॉप-माउंटेड एलईडी डीआरएल पहले जैसे ही रहेंगे जबकि हेडलैंप और फ्रंट बम्पर को थोड़ा बदल दिया गया है.

WhatsApp Group Join Now

Features

कंपनी अपनी इस धांसू कार में काफी बेहतरीन फीचर्स उपलब्ध करा सकती है. इसके साइड और रियर प्रोफाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं है. इंटीरियर को एक फ्रेश डुअल-लेयर डैशबोर्ड के साथ अपग्रेड किया गया है. इसमें 14-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा, जो i-Smart कनेक्टिविटी के साथ होगा. बेहतर सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 2023 हेक्टर फेसलिफ्ट में ADAS फीचर मिलने की उम्मीद है. इसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन कीप असिस्ट, फॉरवर्ड टक्कर वार्निंग, रियर ड्राइव असिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, इंटेलिजेंट हेडलैंप कंट्रोल और स्पीड असिस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: MG Motors टाटा टियागो नहीं अब एमजी मोटर्स की ये इलेक्ट्रिक कार होगी सबसे सस्ती, मिलेंगे बेहद एडवांस्ड फीचर्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story