MPV Cars: छोटी फैमिली के लिए ये 7 सीटर कार है सबसे बेस्ट, कीमत 6 लाख रुपए से कम, जानें डिटेल्स

 
MPV Cars: छोटी फैमिली के लिए ये 7 सीटर कार है सबसे बेस्ट, कीमत 6 लाख रुपए से कम, जानें डिटेल्स

Renault Triber MPV: देश में 7 सीटर कारों के ढेर सारे विकल्प हैं. मारुति सुजुकी से लेकर किआ मोटर्स और हुंडई जैसी कंपनियां इन गाड़ियों की बिक्री कर रही है. हालांकि, अगर आप सस्ती 7 सीटर की तलाश में हैं, तो आपके पास बेहद सीमित ऑप्शन रह जाते हैं. हम आपको एक ऐसी 7 सीटर कार के बारे में बताने वाले हैं, जो 6 लाख रुपये से कम में आपकी फैमिली के लिए बेस्ट रह सकती है. यह रेनो की ट्राइबर (Renault Triber) एमपीवी है. सस्ती कार होने के बाद भी इसमें आपको अच्छा-खासा लुक और फीचर्स मिल जाते हैं. 

Renault Triber: कीमत और वेरिएंट

Renault Triber चार वेरिएंट्स - RXE, RXL, RXT और RXZ में आती है. इसे व्हाइट, सिल्वर, ब्लू, मस्टर्ड और ब्राउन जैसे पांच रंगों में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत 5.91 लाख रुपए से शुरू होती है और 8.5 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तक जाती है. 

Renault Triber: डिजाइन और फीचर्स

इस गाड़ी में खूबसूरत ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिलते हैं, जबकि साइड्स में ब्लैक क्लैडिंग और फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च हैं. ट्राइबर में 625-लीटर का बूट स्पेस मिलता है, जिसके लिए आपको आखिरी रॉ की सीट्स बंद करनी होंगी. इसके टॉप मॉडल RXZ में दूसरी पंक्ति के वेंट के साथ एसी और कूल्ड ग्लोवबॉक्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, मल्टीपल स्टोरेज स्पेस, डुअल फ्रंट ग्लोव बॉक्स और Apple CarPlay/Android Auto के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं. 
Renault Triber 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 72bhp और 96Nm का टार्क जनरेट करता है. यह 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ फाइव-स्पीड एएमटी यूनिट के साथ आती है. इन वेरिएंट में क्रमशः 19kmpl और 18.29kmpl की फ्यूल इकॉनमी मिलती है.

WhatsApp Group Join Now

इसे भी पढ़े: चल मेरी लूना! 90s में युवाओं की धड़कन Kinetic Luna कर रही है Electric अवतार में वापसी, जानें इसके दमदार रेंज

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story