{"vars":{"id": "109282:4689"}}

एमएस धोनी ने Kia की इस धाकड़ electric car पर जताया भरोसा, जानें इसकी तगड़ी रेंज और खासियत

 

Kia Motors कि कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि देश को वर्ल्ड कप जिताने वाले भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान ने हालही में Kia Motors कि इस कार को खरीद कर अपने नाम कर लिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि एमएस धोनी ने हालही में Kia EV6 को खरीद कर अपने घर ले आएं हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं.

Kia EV6 Price

आपको बता दें कि Kia ने भारतीय बाजार में EV6 को दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया है. पहला मॉडल फ्रंट-माउंटेड सिंगल मोटर और टू-व्हील-ड्राइव कॉन्फ़िगरेशन में आता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 59.95 लाख रुपए रखी है. यह अधिकतम 229 पीएस की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क देती है.

Image Credit- Kia Motors

Kia EV6 Battery

अब आपको बता दें कि Kia EV6 के बैटरी पैक की क्षमता 77.4 kWh है. यह एक बार चार्ज करने पर 708 किमी की चल सकती है. इस इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर को 350 kW DC फास्ट चार्जर से भी चार्ज किया जा सकता है. यह किआ द्वारा उपयोग किए जा रहे 800V आर्किटेक्चर के कारण संभव है.

धोनी हैं गाड़ियों के शौकीन

अब आपको बता दें कि एमएस धोनी को गाड़ियों को काफी शौक है. उनके कार कलेक्शन में Mercedes Benz GLE, Land Rover 3 Audi Q7 और Jeep Grand Cherokee ट्रैकहॉक जैसे कुछ पॉपुलर फोर व्हीलर मॉडल भी शामिल हैं. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो किया की ये धांसू कार आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है.

यह भी पढ़ें: Kia Ev6 की इलेक्ट्रिक कार को खरीदने पर मिल रहा Apple का ये गिफ्ट, जानें यहां

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट