लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई नई Baleno, जानिए इसके दमदार फीचर्स

 
लॉन्च से पहले ही डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुई नई Baleno, जानिए इसके दमदार फीचर्स

Maruti Suzuki जल्द ही भारत में अपनी नई Baleno को लॉन्च करने जा रही है लॉन्च से पहले ही नई Baleno को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग भी शुरू कर दी है ग्राहक  इस कार को 11 हजार रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या Nexa आउटलेट से बुक कर सकते हैं.

नई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने Baleno 2022 के पहले बैच को डीलर शोरूम में पहुंचाना शुरू कर दिया है जिसको देखकर लगता है कि, अब बलेनो की एंट्री जल्द ही होगी. RushLane की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 Baleno में अपडेटेड एक्सटीरियर और इंटीरियर देखने को मिलेगा. साथ ही कई ऐसे फीचर्स मिलेंगे जो सेगमेंट फस्ट होंगे.

WhatsApp Group Join Now

2022 Baleno में सेगमेंट फस्ट हेड-अप डिस्प्ले मिलेगा, जो बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा. हेड-अप डिस्प्ले ( HUD ) फीचर क्लाइमेंट कंट्रोल और स्पीडोमीटर जैसी जानकारी विंडस्क्रीन पर दिखाता है ताकि, ड्राइवर अच्छे से कार को ड्राइव कर पाए. ये पहली बार जब Maruti अपनी किसी कार में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे रही है ये एक HD डिस्प्ले होगा जो ग्राहकों को वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट और अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस देगा.

नई Baleno में बेहतर साउंड के लिए ARKAMYS का सराउंड सेंस म्यूजिक सिस्टम मिलेगा. साथ ही नई Baleno में सेगमेंट फस्ट 360 व्यू कैमरा दिया जाएगा, जो सुरक्षा और कंफर्ट के साथ ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाता है.

2022 Baleno में 'सुजुकी कनेक्ट' की सुविधा भी मिलेगी. ये ऐप स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच और अमेजॉन अलेक्सा डिवाइस के जरिए स्टेटस अलर्ट, ट्रिप और ड्राइविंग व्यवहार, सेफ्टी-सिक्योरिटी और रिमोट ऑपरेशन समेत 40 से भी ज्यादा फीचर्स मिलते हैं.

यह भी पढें: पेट्रोल कारों के मुकाबले ज्यादा माइलेज देती है डीजल कारें, लेकिन कैसे? यहां जानिए सारी डिटेल्स

Tags

Share this story