New Bike: Royal Enfield को जाएंगे भूल, जल्द ही मार्केट में दबदबा बनाने आ रही ये धांसू बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ होंगे धांसू फीचर्स

 
New Bike: Royal Enfield को जाएंगे भूल, जल्द ही मार्केट में दबदबा बनाने आ रही ये धांसू बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ होंगे धांसू फीचर्स

New Bike: भारतीय बाजार में कई शानदार बाइक्स मौजूद हैं जिन्हें देश में खूब पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Keeway नए साल पर अपनी एक शानदार बाइक SR 250 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये बाइक रॉयल एनफिल्ड बाइक्स को सीधी टक्कर देने में भी सक्षम होगी. साथ ही इसमें आपको शानदार फीचर्स के साथ ही एक तगड़ा इंजन भी देखने को मिल जाएगा.

Keeway New Bike SR 250

आपको बता दें कि रेट्रो मॉडर्न मोटरसाइकिल स्पेस में इन दिनों में काफी हलचल देखने को मिली है. वैसे तो इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड का दबदबा है, लेकिन कई नए ब्रांड्स ने भी कंपटीशन को दिलचस्प बनाया है. कीवे पहले से SR 125 की बिक्री करती है. Keaway SR 250 में SR 125 मॉडल से भी कुछ खूबियां ली जा सकती हैं, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.19 लाख रुपये है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि नई बाइक कीमत कैसे तय की जाएगी क्योंकि यही इसकी बिक्री को बढ़ाने और घटाने का काम करेगी.

WhatsApp Group Join Now
New Bike: Royal Enfield को जाएंगे भूल, जल्द ही मार्केट में दबदबा बनाने आ रही ये धांसू बाइक, स्पोर्टी लुक के साथ होंगे धांसू फीचर्स
Image Credit- Keeway

Keeway SR 250 Features

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस बाइक में काफी बेहतरीन फीचर्स भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें आगे और पीछे स्पोक व्हील, एक स्लिम फ्यूल टैंक, डुअल ब्लॉक पैटर्न टायर, अपराइट हैंडलबार पोजिशनिंग, गोल हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट सेटअप, चॉप्ड आउट फ्रंट फेंडर, साइड माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम जैसे फीचर्स मिल सकते हैं.

Keeway SR 250 Engine

साथ ही कंपनी अपनी इस बाइक में दमदार इंजन भी उपलब्ध कराएगी. इस बाइक में 250 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसे 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा. कीवे एसआर 250 की ब्रेकिंग ड्यूटी फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक से संभाली जाएगी, जबकि सस्पेंशन ड्यूटी टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर से की जाएगी. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: Upcoming Bikes 2023 नए साल पर गर्दा उड़ाने आ रहीं ये धाकड़ बाइक्स, जबरदस्त इंजन के साथ होंगी बेहद स्टाइलिश

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story