{"vars":{"id": "109282:4689"}}

New Commuter Bikes: जल्द ही 2023 में दस्तक देंगी ये बेहतरीन कम्यूटर बाइक्स, देखें पूरी लिस्ट

 

नए साल में कई बेहतरीन कम्यूटर बाइक्स भारतीय मार्केट में पेश होने को तैयार हैं। इन मोटरसाइकिल्स को जल्द ही पेश किया जाएगा। आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई कंपनियों की ओर से इसकी तैयारी की जा रही है। हम इस खबर में आपको ऐसी ही बेहतरीन कम्यूटर बाइक्स की जानकारी दे रहे हैं, जो इस साल भारतीय बाजार में आ सकती है.

OLA

इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बनाने वाली देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कंपनियों में से एक ओला की ओर से साल 2023 में एक नई और बेहतर रेंज देने वाली बाइक को पेश किया जाएगा। कंपनी की ओर से इस बाइक को होली के आस-पास पेश किया जा सकता है। कंपनी फिलहाल भारत में सबसे अधिक प्रदर्शन संचालित, व्यावहारिक और टिकाऊ मोटरसाइकिल बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस बाइक के लिए कंपनी के सीईओ जनता से सोशल मीडिया पर राय भी मांग चुके हैं। इसके अलावा साल 2027 तक ओला छह नए इलेक्ट्रिक वाहनों को बाजार में लाएगी.

TVS

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टीवीएस की ओर से फिएरो बाइक को भी भारतीय मार्केट में लाया जा सकता है। कंपनी इसे 125 सीसी कम्यूटर बाइक के तौर पर ला सकती है। मोटरसाइकिल में 124.8 सीसी का इंजन दिया जाएगा। जो सिंगल सिलेंडर, एयरकूल्ड, फ्यूल इंजेक्टिड, तीन वॉल्व का होगा। इस बीएस-6 इंजन को पांच गियर के ट्रांसमिशन के साथ पेश करने की तैयारी की जा रही है.

HONDA

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की ओर से एक इंटरव्यू में बताया गया था कि कंपनी जल्द ही नई बाइक को पेश करेगी। फिलहाल इस कम्यूटर बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन उम्मीद है कि इसे सीडी110 बाइक के पास प्लेस किया जाएगा। एवरेज के मामले में भी यह सीडी100 से बेहतर होगी.

YAMAHA

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पोर्ट्स बाइक बनाने वाली कंपनी यामाहा की ओर से एक बार फिर 150 सीसी से कम की कम्यूटर बाइक को लाया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन कंपनी 125 सीसी की नई बाइक को बाजार में ला सकती है। कंपनी यूरोप में एंट्री लेवल रेट्रो बाइक के तौर पर इसे बेचती है। जिसमें 125 सीसी लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। जिससे 14.75 बीएचपी और 10.85 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें एबीएस, एलईडी लाइट जैसे फीचर्स मिलते है.

PURE EV

हैदराबाद में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाने वाली कंपनी प्योर ईवी की ओर से भी इस साल नई बाइक ईको ड्रिफ्ट को लाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईको ड्रिफ्ट कम्यूटर इलेक्ट्रिक बाइक को इसी महीने लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। इसे कुछ समय पहले पेश भी किया जा चुका है। इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटा है और फुल चार्ज के बाद इसे 135 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें तीन किलोवॉट की बैटरी मिलेगी.

इसे भी पढ़े: Maruti Suzuki Ertiga से भी धांसू है ये शानदार car, जबरदस्त स्पेस के साथ 6 लोग मजे से करेंगे सफर, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट