नई Ducati Monster भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, जानें कीमत

 
नई Ducati Monster भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, जानें कीमत

Ducati ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही बेहतरीन स्पोर्ट्स बाइक को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलेगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि नई Ducati Monster SP को कंपनी ने एक बेहद स्टाइलिश लुक और कुछ खास बदलावों के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है. साथ ही ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि इस बाइक में कंपनी ने कार जैसे एडवांस्ड फीचर्स भी उपलब्ध कराएं हैं. साथ ही बाइक को काफी सुरक्षित बनाया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 10 लाख रुपए रखी है.

ऐसे एडवांस्ड फीचर्स से लैस है नई Ducati बाइक

आपको बता दें कि Ducati Monster SP को नए पूरी तरह एडजेस्टेबल ओहलिन्स सस्पेंशन सेटअप दिया गया है. ओहलिन्स NIX30 का फ्रंट फॉर्म मानक मॉडल पर यूनिट की तुलना में 0.6 किलोग्राम हल्का है, जबकि सेट-अप को स्पोर्टियर राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए कैलिब्रेट किया गया है. दिलचस्प बात यह है कि मॉन्स्टर एसपी एक तेज रेक और कम ट्रेल के सौजन्य से मानक मॉडल से थोड़े छोटे 2 मिमी कम व्हीलबेस के साथ आती है.

WhatsApp Group Join Now
नई Ducati Monster भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, जानें कीमत
Image Credit- Ducati

ब्रेक को भी अब 320 मिमी एल्यूमीनियम डिस्क के साथ ब्रेम्बो स्टाइलमा कॉलिपर्स के साथ बदलाव प्राप्त हुआ है. टायरों को भी मानक के रूप में पिरेली डियाब्लो रोसो 4 टायरों पर सवार एसपी के साथ बदल दिया गया है.

Ducati ने मोटरसाइकिल की बैटरी को एक नई लिथियम-आयन इकाई के साथ बदल दिया है जो 2 किलो वजन कम करती है. एसपी को एक नया टर्मिग्नोनी साइलेंसर भी मिलता है. इसके साथ ही ये कई बेहतरीन बाइक्स को सीधी टक्कर देने को तैयार है.

यह भी पढ़ें: Ducati ने देश में अपनी सबसे बेहतरीन बाइक को किया लॉन्च, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ इतनी रखी है कीमत

Tags

Share this story