New Honda Activa अंधेरे में खड़ी हो या फिर पार्किंग में नो टेंशन! आ गई स्मार्ट चाबी वाली स्कूटी, जानें कीमत

 
New Honda Activa अंधेरे में खड़ी हो या फिर पार्किंग में नो टेंशन! आ गई स्मार्ट चाबी वाली स्कूटी, जानें कीमत

New Honda Activa: लोगों के दिलों में राज करने वाली होंडा एक्टिव अब नए तेवर और नए कलेवर में आ गई है. इस बार एक्टिवा में H स्मार्ट टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें आपको एक स्मार्ट चाबी भी मिलती है. ये फाइंडर के रूप में काम करती है.

एच-स्मार्ट टेक्नोलॉजी में स्मार्ट अनलॉक, स्मार्ट स्टार्ट, स्मार्ट सेफ फीचर भी मिलते हैं. अगर स्कूटर की स्मार्ट-की 2 मीटर की रेंज से बाहर चली जाएगी तो स्कूटर लॉक हो जाएगा. स्कूटर की चाबी में दो बटन दिए गए हैं, जिनमें से एक बटन स्मार्ट फाइंड फीचर के लिए काम करता है.

New Honda Activa की क्या है कीमत

इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 74,536 रुपए डीलक्स वेरिएंट की कीमत 77,036 रुपए और स्मार्ट वेरिएंट की कीमत 80,537 रुपये है. नए होंडा एक्टिवा में 109.51cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन ऑफर किया जा रहा है, जो 7.73 bhp पावर और 8.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इंजन CVT के साथ आता है.

WhatsApp Group Join Now
New Honda Activa अंधेरे में खड़ी हो या फिर पार्किंग में नो टेंशन! आ गई स्मार्ट चाबी वाली स्कूटी, जानें कीमत
new activa h smart

अगर आपका स्कूटर किसी भीड़ वाली जगह में है या फिर किसी बड़े पार्किंग स्पेस में है. आपको आपकी स्कूटी मिल नहीं रही है तो आप स्मार्ट फाइंड बटन का इस्तेमाल करके स्कूटी ढूंढ सकते हैं. बटन दबाने के बाद स्कूटी के ब्लिंकर्स ब्लिंक करेंगे.

इसे भी पढ़ें: Maruti Suzuki: आम आदमी के बजट में अब WagonR नहीं बल्कि इस कार की है डिमांड! जानें डिटेल्स

Tags

Share this story