{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Honda की ये दमदार बाइक BMW को भी देगी पछाड़, जबरदस्त लुक के साथ होगी बेहद स्टाइलिश, जानें डिटेल्स

 

Honda की कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक धांसू बाइक से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही एडवांस्ड फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Honda ने अपनी नई बाइक XL750 Transalp ADV से पर्दा उठा दिया है. साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने गजब का लुक दिया है.

Honda XL750 Transalp ADV Engine

आपको बता दें कि Honda एक बिल्कुल नए 755cc पैरेलल ट्विन इंजन के साथ इसे मार्केट में उतारेगी, जो 9,500rpm पर 91hp की अधिकतम पावर और 7,250rpm पर 75nm का पीक टॉर्क आउटपुट देगा. इंजन नोट को बढ़ाने के लिए इंजन को 270-डिग्री क्रैंक मिलता है और एक नया एग्जॉस्ट सिस्टम भी इसमें दिया गया है.

Image Credit- Honda

होंडा ने इस मोटरसाइकिल को थ्रॉटल बाय वायर तकनीक से लैस किया है, जिस वजह से इस बाइक में 5 राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे, जो इंटीग्रेटेड व्हीली कंट्रोल के साथ इंजन पावर, इंजन ब्रेकिंग और होंडा सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल को बदलने में मदद करेगा.

XL750 Transalp ADV Features

अब आपको इस बाइक के फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें आपको 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन देखने को मिलती है, जिसे ब्लूटूथ के माध्यम से होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम से कनेक्ट किया जा सकता है. ऑटो-कैंसल टर्न इंडिकेटर्स के साथ-साथ इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल भी दिए गए हैं. इसके साथ ही एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये बाइक BMW की बाइक को भी सीधी टक्कर दे सकती है.

यह भी पढ़ें: Honda ने अपनी बेहद शानदार सेडान से उठाया पर्दा, जबरदस्त लुक्स के साथ ही धांसू फीचर्स, जानें डिटेल्स

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट