Hyundai की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ महज इतने कीमत में आप भी ले जा सकते हैं घर, अभी जानें डिटेल्स

 
Hyundai की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ महज इतने कीमत में आप भी ले जा सकते हैं घर, अभी जानें डिटेल्स

Hyundai ने भारतीय बाजार में अपनी एक बेहद ही शानदार कार को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने गजब के एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध कराएं हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 27.69 लाख रुपए रखी है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai ने अपनी नई शानदार कार Tucson को भारतीय मार्केट में पेश कर दिया है. कंपनी ने शानदार फीचर्स के साथ ही एक बेहद ही स्टाइलिश लुक प्रदान कराया है. इसके साथ ही कंपनी अपनी इस शानदार कार को खरीदने के लिए आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी पेश कर सकती है.

ऐसी है ये नई Hyundai Tucson

आपको बता दें कि नई Hyundai Tucson के एक्सटीरिय स्टाइल अपडेट सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण बदलावों में से एक हो सकते हैं. यह एसयूवी वाहन निर्माता के सेंसियस स्पोर्टीनेस डिजाइन फिलॉसोफी को दर्शाती है. यह आउटगोइंग मॉडल जैसा बिल्कुल भी कुछ नहीं है बल्कि मौलिक रूप से अलग दिखता है. कार के अहम डिजाइन एलिमेंट्स में एक नया पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल शामिल है जो एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स को इंटीग्रेट करता है.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai की ये धांसू कार हो गई लॉन्च, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ महज इतने कीमत में आप भी ले जा सकते हैं घर, अभी जानें डिटेल्स
Image Credit- Hyundai

ऐसा ही ग्रिल नई Hyundai Venue में देखने को मिलता है. उम्मीद है कि इसे नई क्रेटा एसयूवी में भी इसे दिया जाएगा. रियर में अपडेटेड एलईडी टेल लाइट्स हैं जो बीच में एक एलईडी लाइट स्ट्रिप से जुड़ी हैं. अन्य स्टाइलिंग एलिमेंट्स में वर्टिकल एलईडी हेडलैंप, एलईडी लाइट बार के साथ एलईडी टेललाइट्स, नए अलॉय व्हील्स, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च, शार्प कैरेक्टर लाइन, रियर स्पॉइलर जैसे फीचर्स शामिल हैं.

कुल मिलाकर, यह एसयूवी पहले की तुलना में ज्यादा आक्रामक दिखाई देती है.साइज की बात करें तो, नई पीढ़ी की Hyundai Tucson की लंबाई 4,630 mm, चौड़ाई 1,865 mm, ऊंचाई 1,665 mm है और इसका व्हीलबेस 2,755 mm है.नई 2022 Hyundai Tucson को दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ Nu 2.0-लीटर पेट्रोल यूनिट और 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला नया R 2.0-लीटर VGT डीजल इंजन मिलेगा. पेट्रोल इंजन 156 PS का पावर और 192 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. जबकि डीजल इंजन 186 PS का पावर और 416 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है.

यह भी पढ़ें: मार्केट में आने वाली है ये दमदार Solar Car, गजब के फीचर्स के साथ अब एक चार्ज में चलेगी इतने किलोमीटर, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story