{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Mahindra XUV 700 के आगे New Toyota Innova Hycross की हालत पतली! खरीदने से पहले जान लें दोनो में कितना है अंतर

 

XUV700 फीचर्स के मामले में टोयोटा की न्यू इन्नोवा हाईक्रॉस को पीछे छोड़ देती है। जी हाँ ये बात एक दम सही है XUV700 में ऐसे बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है, जो टोयोटा की न्यू इन्नोवा हाईक्रॉस में भी नहीं मिलते है. नई टोयोटा हाईक्रॉस एक मोनोकॉक प्लेटफार्म पर बैस्ड है। यह भारत में XUV700 के हाई स्पेक वर्जन को चैलेंज देती है। चलिए आपको 5 ऐसे बेहतरीन फीचर्स दिखाते है जो न्यू इनोवा हाईक्रॉस में नहीं मिलते है.

बड़ी स्क्रीन

नई XUV700 को फीचर्स से भरपूर और प्रीमियम केबिन के साथ पेश किया गया है। इसे 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 inch के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पेश किया गया है। दूसरी और इनोवा हाईक्रॉस में 10.1 इंच का इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम और 7 इंच का टीएफ़टी इंस्ट्रूमेंट कंसोल है.

रेन सेंसिंग वाइपर्स

नई महिंद्रा XUV700 के हाई स्पेक वर्जन ऑटोमैटिक हेडलाइट और रेन सेंसिंग वाइपर्स के साथ पेश किया है जो कि न्यू इनोवा हाईक्रॉस में नहीं है.

AWD

AWD के साथ डीजल इंजन न्यू महिंद्रा XUV700 को दो इंजन विकल्पों 2.0L टर्बो पेट्रोल और एक 2.2L डीजल इंजन के साथ पेश किया है। डीजल इंजन दोनों मैनुअल और साथ साथ ही स्वचालित गियरबॉक्स विकल्पों के साथ हो सकता है, जबकि ख़रीदार एक विकल्पिक AWD ड्राइवटेन का विकल्प भी चुन सकते है. और इनोवा हाईक्रॉस को केवल पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है।

मैन्युअल ट्रांसमिशन

मैन्युअल ट्रांसमिशन विकल्प जैसा की नीचे बताया गया है कि नई महिंद्रा XUV700 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है, दोनों में मैन्युअल गियरबॉक्सविकल्प हो सकते है। इनोवा हाईक्रॉस को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों 2.0 लीटर एनए पेट्रोल और 2.0 लीटर स्ट्रॉंग हाईब्रिड पेट्रोल के साथ भी पेश किया है.

बिल्ड इन एलेक्सा

महिंद्रा XUV700 के साथ पेश की जाने वाली फीचर्स की लंबी लिस्ट है। SUV में बिल्ड इन एलेक्सा भी है, जो यूजर्स को वॉइस का यूज कर कई फीचर्स को कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा एलेक्सा सिस्टम कि इस्तेमाल नेविगेशन, म्यूजिक, कॉल करने आदि के लिए भी किया जा सकता है और इनोवा हाईक्रॉस में केवल बेसिक कनेक्टेड फीचर मिलते है

इसे भी पढ़े: इस बेहतरीन electric scooter में मिलेंगे बेहद धांसू फीचर्स, जबरदस्त रेंज के साथ महज 1 रुपए में मिलेगी वारंटी, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट