Jeep की इस धाकड़ इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठा पर्दा, कमाल के फीचर्स के साथ बेहद स्टाइलिश है लुक, जानें डिटेल्स

Jeep avenger

Image Credit- Jeep

Jeep ने अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक एसयूवी से पर्दा हटा दिया है. इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Jeep ने अपनी नई SUV Avenger से पर्दा उठा दिया है. साथ ही इस कार को कंपनी ने बेहद ही स्टाइलिश लुक के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराई है. आपको बता दें कि इस कार में करीब 550 किमी तक की जबरदस्त रेंज देखने को मिल सकती है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन जल्द ही इसे भारतीय मार्केट में भी लॉन्च किया जा सकता है.

ऐसी है Jeep की ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी

आपको बता दें कि फ्रंट-वील-ड्राइव Jeep Avenger में 380-लीटर का बूट स्पेस मिलने का दावा किया गया है. हालांकि इसके रियर एक्सल में दूसरा मोटर जोड़े जाने के कारण 4×4 वेरिएंट का बूट स्पेस छोटा होगा.

Jeep Avenger 4×4 कॉन्सेप्ट में दो हुक, चौड़े फेंडर और ट्रैक मौजूद हैं. इसके एप्रोच एंगल को 21 डिग्री, डिपार्चर एंगल को 34 डिग्री और ब्रेकओवर एंगल को 20 डिग्री तक सुधारा गया है. वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 200mm है. इसके फ्रंट एंड में एडिशनल सेफ्टी की पेशकश की गई है, जिसमें मोटी क्लैडिंग है. इसके अलावा रात में ड्राइविंग करते समय विजिबिलिटी में सुधार के लिए एक्स्ट्रा बिल्ट-इन फ्लड लाइट्स दी गई हैं.

Image Credit- Jeep

अगर जीप ने 4×4 में रियर एक्सल के लिए एक ही इलेक्ट्रिक मोटर का ऑप्शन दिया, तो अपकमिंग Jeep Avenger लगभग 300bhp की पावर और 500Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसमें फ्रंट-वील-ड्राइव वर्जन की तरह ही 54kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है. इसके साथ सिंगल चार्ज पर 400 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Jeep की ये धाकड़ नई एसयूवी जल्द देगी मार्केट में दस्तक, गजब के फीचर्स और स्टाइलिश लुक के साथ कीमत होगी कम, जानें डिटेल्स

Exit mobile version