Mercedes की इस धांसू इलेक्ट्रिक कार में मिलता है 857 किमी का रेंज, बनी देश की पहली मेड इन इंडिया कार, जानें कीमत

 
Mercedes की इस धांसू इलेक्ट्रिक कार में मिलता है 857 किमी का रेंज, बनी देश की पहली मेड इन इंडिया कार, जानें कीमत

Mercedes ने हालही में अपनी एक बेहद ही बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि ये देश की पहली मेड इन इंडिया लग्जरी कार बन चुकी है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही धांसू रेंज भी देखने को मिल जाती है. कंपनी के अनुसार ये Mercedes Benz EQS 580 4MATIC कार आपको करीब 857 किमी का धाकड़ रेंज देने में सक्षम है. साथ ही ये कार महज 15 मिनट के चार्ज में करीब 250 से भी ज्यादा की दूरी तय कर लेती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 1.5 करोड़ रुपए रखी है.

ऐसे फीचर्स से लैस है Mercedes की ये धाकड़ कार

आपको बता दें कि Mercedes Benz ने इंडिया में EQS 580 4Matic ईवी को लॉन्च कर दिया है. जिसमें 107.8kWh का बैटरी पैक दिया गया है, जिसमें ड्यूल इलैक्ट्रिक मोटर हैं जो 523PS की पॉवर के साथ 855Nm का दमदार टॉर्क जेनरेट करता है.

Mercedes की इस धांसू इलेक्ट्रिक कार में मिलता है 857 किमी का रेंज, बनी देश की पहली मेड इन इंडिया कार, जानें कीमत
Image Credit- Mercedes

आपको इस ईवी की हाइस्पीड जानकर हैरानी होगी क्युंकि ये कार 210 किलोमीटर की रफ्तार से भाग सकती है. ड्यूल इलैक्ट्रिक मोटर से जनरेटेड 855Nm का टॉर्क इस ईवी को केवल 4.3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर पर आवर की स्पीड पर पहुंचाता है. वहीं अब अगर बात की जाए रेंज को लेकर तो Mercedes EQS 580 ईवी का आफ्टर फुल चार्जिंग 857 किलोमीटर का रेंज बताया जा रहा है जिसे सुनकर शायद अच्छे-अच्छों के होश उड़ जाएं.

WhatsApp Group Join Now

और जैसा कि मैंनें आपको शुरुआत में बताया कि केवल 15 मिनट चार्जिंग करने के बाद ये कार 260 किलोमीटर तक की रेंज प्रोवाइड कर सकती है. यह Mercedes EQS इंडिया में सेल के लिए अभी तक की सबसे एफिशिएंट इलैक्ट्रिक व्हीकल है जो अपने फीचर्स से अक्सर सबको हैरान करेगी.

यह भी पढ़ें: Mercedes ने देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कर दी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मिल रही है बेहतरीन रेंज, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story