इस scooter में है तीन पहिए, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ कई बाइक्स को करता है फेल, अभी जानें कीमत

 
इस scooter में है तीन पहिए, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ कई बाइक्स को करता है फेल, अभी जानें कीमत

आज हम आपको एक ऐसे बेहतरीन scooter के बारे में बता रहे हैं जिसमें दो नहीं बल्कि तीन पहिए मिलते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Piaggio MP3 400 एक ऐसा scooter है जिसमें आपको तीन पहिए देखने को मिल जाते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस स्कूटर में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिलते हैं. इतना ही नहीं इस स्कूटर में कंपनी ने 500 सीसी का दमदार इंजन उपलब्ध कराया है. जिससे इस स्कूटर को काफी पॉवरफुल स्कूटर माना जाता है. साथ ही ये कई बेहतरीन बाइक्स को भी फेल करता है. इसमें कंपनी ने काफी हाईटेक फीचर्स के साथ ही शानदार सेफ्टि फीचर भी दिए गए हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस स्कूटर कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 9.5 लाख रुपए रखी गई है.

ऐसा है ये धांसू scooter

आपको बता दें कि इस scooter को वर्ष 2020- 21 मई में लॉन्च किया था. लॉन्च होने के बाद से ही कई ग्राहक इस स्कूटर की शिकायत कर रहे थे. इसलिए कंपनी ने 1 वर्ष के भीतर ही इसके अगले वर्जन Piaggio MP3 500 Hpe को लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही पुराने ग्राहकों को भी कंपनी ने दिशा-निर्देश जारी किया है.

WhatsApp Group Join Now
इस scooter में है तीन पहिए, दमदार इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ कई बाइक्स को करता है फेल, अभी जानें कीमत
Image Credit- Piaggio

तीन पहिए वाले स्कूटर में ब्रेकिंग की समस्या को देखते हुए कंपनी ने पियाजियो एमपी3 400 में बदलाव किया है. साथ ही बयान जारी करते हुए यह भी कहा है कि जिन लोगों को इसमें शिकायत है अभी कंपनी में स्कूटर वापस देकर इसे सही करवा सकते हैं. तीन पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है.

इसके अलावा ये scooter 3 चैनल एबीएस के साथ ये लैस है. पियाजियो MP3 500 एचडी में पिलर और राइडर दोनों को बैठने के लिए चौड़ी सीट मिलती है. सीट के नीचे दो हेलमेट आराम से रख सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बेहद कम बजट में भी आ जाएंगे ये धाकड़ electric scooter, जबरदस्त रेंज के साथ करते हैं हवा से बातें, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story