5 सेकैंड में 100 कि रफ्तार पकड़ने वाली electric car जल्द देगी मार्केट में दस्तक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग

 
5 सेकैंड में 100 कि रफ्तार पकड़ने वाली electric car जल्द देगी मार्केट में दस्तक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग

Tata Motors कि कई बेहतरीन electric car भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू रेंज भी देखने को मिल जाते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Tata Motors जल्द ही अपनी एक बेहतरीन electric car को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. साथ ही ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी की इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. एक्सपर्ट्स कि मानें तो ये भी कंपनी की सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक हो सकती है. टाटा मोटर्स जल्द ही नई Tigor EV का अपडेटेड को भारतीय बाजार में उतार सकती है.

Tata Motors electric car

आपको बता दें कि अपडेटेड Tigor EV अगले कुछ दिनों में लॉन्च हो सकती है. Tata ने Tigor EV को नए फीचर्स के साथ-साथ नए कलर स्कीम के साथ अपडेट किया है. अब तक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट सेडान सिर्फ दो कलर सिग्नेचर टील ब्लू और डेटोना ग्रे में बेची जाती है. टाटा मोटर्स जो तीसरा कलर ऑप्शन जोड़ रही है, वह मैग्नेटिक रेड है जो रेगुलर टिगोर में पहले से आता है. नई कलर स्कीम में ब्लू एक्सेंट्स भी होंगे, जो ICE-Tigor को Tigor EV से अलग करते हैं.

WhatsApp Group Join Now
5 सेकैंड में 100 कि रफ्तार पकड़ने वाली electric car जल्द देगी मार्केट में दस्तक, कीमत जान आप भी रह जाएंगे दंग
Image Credit- Tata Motors

Features

इसके साथ ही इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स भी देखने को मिल जाएगा. इसमें टिगोर ईवी अब क्रूज कंट्रोल के साथ आएगी. यह खास फीचर्स अब तक Nexon EV Prime में भी देखने को नहीं मिलता है. इसमें लेदर अपहोल्स्ट्री भी होगी, जो केबिन को प्रीमियम लुक देगी. टाटा ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर भी दे सकती है. टियागो ईवी भी कई रिजनरेशन मोड के साथ आती है, जिसे टिगोर ईवी में भी दिया जा सकता है.

Range

कंपनी अपनी इस कार में जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध करा सकती है. टिगोर ईवी में इस्तेमाल की जाने वाली इलेक्ट्रिक मोटर 74.7 पीएस की अधिकतम पावर और 170 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है. इसमें ड्राइव और स्पोर्ट्स दो ड्राइविंग मोड मिलते हैं. बैटरी पैक का आकार 26 kWh है, जो लिक्विड-कूल्ड और IP67-रेटेड है. टिगोर ईवी 5.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. टिगोर ईवी की ARAI-सर्टिफाइड ड्राइविंग रेंज 306 किमी है. हालांकि, वास्तविक दुनिया में टिगोर ईवी लगभग 180 से 200 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है.

यह भी पढ़ें: लोगों के सर चढ़ी इस electric car की दीवानगी, महज 1 दिन में हो गई सोल्ड आउट, जानें क्या है इस कार कि खासियत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story