New Year में Tata की कौन सी गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं? Punch से Nexon तक पढ़े सभी 7 कारों की कीमतें

Tata motors

Image Credit- Tata Motors

Tata All Cars Price of January 2023: अगर आप नए साल में टाटा की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको नई कीमतों के बारे में पता लगा लेना चाहिए। आज हम आपको टाटा मोटर्स की सभी 7 पैसेजर गाड़ियों की नई प्राइस लिस्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। इनमें Tata Tiago (टाटा टियागो) से लेकर Tata Nexon (टाटा नेक्सन) और Tata Punch (टाटा पंच) शामिल हैं। इस खबर के बाद आप खुद तय कर सकेंगे कि टाटा की कौन सी कार आपके बजट में सबसे किफायती रहेगी। तो डालते हैं एक नजर…

टाटा की गाड़ियों के नामशुरुआती कीमतटॉप वैरिएंट की कीमतCNG
Tata Tiago6,44,900 रुपये7,54,900 रुपये7,89,900 रुपये
Tata Tigor6,09,900 रुपये8,53,900 रुपये8,83,900 रुपये
Tata Punch5,99,900 रुपये9,53,900 रुपये
Tata Nexon7,69,900 रुपये14,17,900 रुपये
Tata Altroz6,34,900 रुपये10,24,900 रुपये
Tata Harrier14,79,900 रुपये22,34,900 रुपये
Tata Safari15,44,900 रुपये23,75,900 रुपये
Tata All Cars Price of January 2023

टाटा टियागो कंपनी की सबसे सस्ती कार और टाटा टिगोर कंपनी की सबसे सस्ती सेडान है। Tata Tiago और Tata Tigor ये दोनों गाड़ियां IC इंजन के साथ, सीएनजी और इलेक्ट्रिक मॉडलों में भी आती हैं.

सेफ्टी की बात करें तो टाटा पंच, टाटा नेक्सन और टाटा अल्ट्रॉज ये तीनों ही देश की सबसे सुरक्षित कारों में आती हैं। इन सभी तीनों कारों को Global NCAP की तरफ से 5 स्टार रेटिंग मिली है। ध्यान देने वाली यहां यह है कि भारतीय बाजार में 5 लाख रुपये से कम के बजट में टाटा की कोई भी कार नहीं आती है.

इसे भी पढ़े: Hero की ये बेहतरीन बाइक महज 20 हजार रुपए में बनाए अपना,जानें पूरा ऑफर

Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Exit mobile version