{"vars":{"id": "109282:4689"}}

800 से ज्यादा रेंज के साथ लॉन्च हुई ये लग्जरी electric car, एडवांस्ड फीचर्स से है लैस

 

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric car मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी इलेक्ट्रिक कार के बारे में जिसे हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि चीन की कार निर्माता कंपनी Zeekr ने अपनी बेहद लग्जरी इलेक्ट्रिक कार को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इस कार में कंपनी ने करीब 822 किमी की धांसू रेंज भी उपलब्ध कराई है.

धाकड़ है ये नई electric car

आपको बता दें कि इस बेहतरीन electric car में से एक बैटरी 116 KWH की है. जिसे फुल चार्ज करने के बाद 702 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. वहीं दूसरी बैटरी की क्षमता ज्यादा है. दूसरी बैटरी 140 KWH की है. जो सिंगल चार्ज में 822 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है.

Image Credit- Zeekr

दमदार मोटर

अब आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी दमदार मोटर दिया गया है. Zeekr 009 में लगी मोटर से एमपीवी को 536 बीएचपी की ताकत और 686 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है. दमदार मोटर के साथ ये एमपीवी जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार सिर्फ 4.5 सेकेंड में हासिल कर लेती है. जीक्र 009 में कंपनी की ओर से एआई इंटेलीजेंट असिस्टेंट दिया गया है. एमपीवी में आगे की ओर छोटा और पीछे की ओर बड़ा सनरूफ भी दिया गया है.

बेहतरीन फीचर्स

अब आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स भी उपलब्ध कराए हैं. इसमें कांफ्रेंस कॉल के लिए सीलिंग पर 15.6 इंच की स्क्रीन भी मिलती है. साथ ही बेहतरीन कम्यूनिकेशन सिस्टम, यामाहा का 20 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, आठ मेगापिक्सल के सात हाई-डेफिनेशन कैमरे, 360 डिग्री कैमरा, 10.4 इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेफ्टी के लिए ADAS, एयरबैग्स, एबीएस, ईबीडी, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स हैं.

यह भी पढ़ें: इस electric car में मिलेंगे बेहद धाकड़ फीचर्स, स्पोर्टी लुक के साथ ही बेहद सस्ती होगी कीमत

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट