Ninja आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लांच, जानिए क्या है कीमत

 
Ninja आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लांच, जानिए क्या है कीमत

Bike updated Launch: बाइकस के चाहने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. Kawasaki ने अपनी मशहूर बाइक Ninja 300 को अपडेट करते हुए बेहतरीन लुक दते हुए BS6 इंजन के साथ ग्राहकों के लिए लांच कर दिया है. बाइक तो बहुत देखी होंगी आपने लेकिन Ninja का आकर्षक लुक और इंजन की दमदार क्षमता लोगों के दिलों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ जाती है. इस बाइक के तीन नए रंग बाजार में उपलब्ध होंगे, जिसमें लाइम ग्रीन, कैंडी लाइम ग्रीन और इबोनी कलर शामिल है. युवाओं की मनपसंद बाइक की शुरूआती कीमत 3,18,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.

Ninja में कंपनी ने एनालॉग डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया है. नई Ninja 300 के फ्रंट में कंपनी ने 37mm का टेलेस्कोपिक फॉर्क वहीं पिछले हिस्से में Uni-Trak सस्पेंशन का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही अगले पहिए में 290mm का डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 140mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है. जिससे तेज स्पीड में चल रही बाइक तो रोकने में समस्या न पैदा हो.  

WhatsApp Group Join Now

Ninja 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से है लैस

Ninja आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ लांच, जानिए क्या है कीमत

Ninja में 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स को शामिल दिए गए हैं, जो कि स्लिपर क्लच सिस्टम के साथ आता है. कंपनी ने इस बाइक में 296cc की क्षमता का पैरलल ट्वीन अपडेटेड इंजन का प्रयोग किया है. जो कि 38.4 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें डुअल थ्रोटल वॉल्व, एल्युमिनिमय डाई कास्ट सिलेंडर और पिस्टन पर एल्युमाइट कोटिंग की गई है. जिससे इंजन के लंबे समय तक चलने की वैधती बढ़ जाती है.

गौरतलब है कि इसके Ninja 300 के BS4 मॉडल की कीमत 2.98 लाख रुपये थी, जिसे कंपनी ने पिछले साल दिसंबर महीने में डिस्कंटीन्यू कर दिया था. अब ये नई बाइक अपडेटेड इंजन और फीचर्स के चलते तकरीबन 20,000 रुपये तक महंगी है.

Ninja 300 के इलेक्ट्रिक वर्जन को लाने की तैयारी

सूत्रों के मुताबिक Kawasaki अपनी इस मशहूर बाइक Ninja 300 के इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम कर रही है. बताया जा रहा है कि इस बाइक में कंपनी 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का प्रयोग करेगी, जो कि बाइक को बेहतर रेंज के साथ ही दमदार स्पीड भी देगी. हालांकि अभी इस बाइक के लांच होने की तारीख के बारे में जानकारी नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ें: Royal Enfield जल्द दो बाइकस कर सकता है लांच, जानें क्या होगा खास

Tags

Share this story