Nisaan की बेहद शानदार एसयूवी इस दिन होगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र इतनी होगी कीमत

 
Nisaan की बेहद शानदार एसयूवी इस दिन होगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र इतनी होगी कीमत

Nisaan India भारतीय बाजार में जल्द ही अपनी शानदार एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Nisaan अपनी नई कार X-Trail को जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी इसे आज ही बाजार में उतार सकती है. हालांकि कंपनी ने अपनी इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस कंपनी इसे करीब 22 लाख रुपए तक हो सकती है.

ऐसी होगी Nisaan की ये धांसू SUV

आपको बता दें कि Nisaan X-Trail को पेट्रोल और हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों के साथ पेश किया गया है. पहला ऑप्शन है 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और दूसरा ऑप्शन है सेकंड जेनरेशन ई-पावर सीरीज हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल. पारंपरिक हाइब्रिड पावरट्रेन से उलट, ई-पावर सिस्टम बैटरी चार्ज करने के लिए विशेष रूप से पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करता है. 

WhatsApp Group Join Now
Nisaan की बेहद शानदार एसयूवी इस दिन होगी लॉन्च, जबरदस्त फीचर्स के साथ मात्र इतनी होगी कीमत
Image Credit- Nisaan India

बैटरी पैक फ्रंट एक्सल से जुड़ी एक इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. 4WD और FWD सिस्टम क्रमशः हाइब्रिड और नॉन-हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ उपलब्ध हैं. इसमें CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. यह एसयूवी तीन ड्राइविंग मोड्स- स्नो, मड और ग्रेवल के साथ आती है. 

Nissan Rouge में रेनो-निसान-मित्सुबिशी एलायंस के सीएमएफ-सी क्रॉसओवर प्लेटफॉर्म के काफी अपडेटेड वर्जन का इस्तेमाल किया जाता है. इसी आर्किटेक्चर का इस्तेमाल Qashqai में किया गया है. डिजाइन के मामले में, निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी में एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप और सिग्नेचर एंगुलर ग्रिल मिलते हैं. फ्लेयर्ड रियर व्हील आर्च और स्लिम रैपराउंड टेललैंप्स इसके स्पोर्टी लुक को और बढ़ाते हैं. इसके साथ ही ये कार बेहद स्टाइलिश लुक के साथ उतारी जा सकती है.

यह भी पढ़ें: Nisaan ने अपनी इस कार का नया एडिशन किया लॉन्च, बेहद स्टाइलिश लुक के साथ इतनी कम कर दी कीमत, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story