अब driving licence की झंझट से मिला छुटकारा, नहीं कटेगा चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
अब driving licence की झंझट से मिला छुटकारा, नहीं कटेगा चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स

अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो अब आपको अपने साथ driving licence रखने की जरुरत नहीं है. इसके साथ ही अब ट्रैफिक पुलिस भी आपका चालान नहीं काट सकेंगे. जी हां दरअसल आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे नियम के बारे में जिससे अब आपको भी अपने साथ हमेशा अपना driving licence रखने कि जरुरत नहीं होगी. आपको बता दें कि इससे पहले अगर आपके पास डीएल नहीं होता था तो आपका भारी भरकम चालान कट जाता था. लेकिन आपको इस समस्या से भी निजात मिल जाएगा.

ये है driving licence से जुड़ा नया नियम

आपको बता दें कि अब यहां दो चीज आ जाती है, एक तो यह कि आपने कभी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया ही नहीं है और उसके बावजूद भी ड्राइव करते हैं. इस स्थिति में तो चालान कटेगा ही. वहीं, दूसरी चीज यह आती है कि आपने driving licence तो बनवाया है, वह वैलिड भी है लेकिन किन्हीं कारणों से आप ड्राइविंग लाइसेंस को ड्राइव करते समय अपने साथ लाना भूल गए हैं, तो ऐसी स्थिति में चालान से बचने का उपाय है.

WhatsApp Group Join Now
अब driving licence की झंझट से मिला छुटकारा, नहीं कटेगा चालान, अभी जानें फुल डिटेल्स

अगर आपको लगता है कि आपको भूलने की आदत है या आप बार-बार अपना ड्राइविंग लाइसेंस भूल जाते हैं, तो इसके लिए बहुत बढ़िया उपाय यह है कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी को डिजीलॉकर में अपलोड कर सकते हैं. Digilocker एक सरकारी ऐप है, जिसे डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. इसमें कोई भी भारतीय नागरिक अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड कर सकता है और जरूरत पड़ने पर उनका इस्तेमाल कर सकता है.

डिजीलॉकर में अपलोड किए गए सभी दस्तावेज माननीय होते हैं. ऐसे में अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बार-बार भूल जाते हैं और ड्राइव करते समय आपको पुलिस रोकती है तो आप अपने मोबाइल की डिजीलॉकर ऐप में रखे हुए ड्राइविंग लाइसेंस की सॉफ्ट कॉपी दिखा सकते हैं. इसके अलावा, यह ध्यान रहे कि आप यातायात के सभी नियमों का पालन कर रहे हों.

यह भी पढ़ें: Yamaha ने मार्केट में उतारी अपनी एक शानदार बाइक, गजब के एडवांस्ड फीचर्स के साथ अब Royal Enfield की होगी छुट्टी, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story