{"vars":{"id": "109282:4689"}}

अब Mahindra Thar लेना होगा बेहद आसान, कंपनी ला रही इस कार का सबसे सस्ता मॉडल, कीमत और फीचर्स जान छूट जाएंगे पसीने

 

Mahindra की कई धाकड़ गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें भारत की जनता खूब लाइक करती है. इसके साथ ही आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Mahindra Thar कंपनी की सबसे बेहतरीन कार मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको जबरदस्त फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार का बेहद सस्ता 2WD मॉडल जल्द ही भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है.

Mahindra New Thar

आपको बता दें कि इस समय Mahindra Thar को 6 बॉडी पेंट शेड्स में पेश किया जाता है. जिसमें ब्लू, ग्रे, बेज, कॉपर, रेड और ब्लैक कलर शामिल हैं. यह संभव है कि इन सभी रंगों को Thar 2WD वर्जन में भी उपलब्ध कराया जाए जिसमें नई ब्रॉन्ज कलर एक्सक्लूसिव इसके लिए हो. ये भी हो सकता है की Thar में व्हाइट बॉडी पेंट का ऑप्शन भी हो. 

Image Credit- Mahindra

Mahindra New Thar Powertrain

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी दमदार इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. Thar 2WD में 4-व्हील ड्राइव सिस्टम की कमी है इसलिए यह सिर्फ रियर-व्हील ड्राइव है. थार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा 1.5-लीटर डीजल इंजन वही यूनिट है जो XU300 में दिया गया है. लेकिन अब इसमें AdBlue फ्लूइड का भी इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 3,500 आरपीएम पर 116 बीएचपी और 1,750-2,500 आरपीएम पर 300 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है. पावर आउटपुट को लगभग 15 बीएचपी घटाया गया है लेकिन दोनों इंजनों के लिए टॉर्क आउटपुट बराबर है. 

Mahindra New Thar Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल कंपनी ने अपनी इस कार कि कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी अपनी इस कार को करीब 11 लाख रुपए तक कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में मार्केट में उतार सकती है.

यह भी पढ़ें: Mahindra की इस इलेक्ट्रिक कार को देख खड़े हो जाएंगे आपके रौंगटे, गजब के लुक और जबरदस्त रेंज के साथ नए साल पर मचाएगी धमाल

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट