अब इस car को लेने के लिए सरकार देगी आपको पैसा, अभी जानें सरकार की इस नई पॉलिसी के बारे में

 
अब इस car को लेने के लिए सरकार देगी आपको पैसा, अभी जानें सरकार की इस नई पॉलिसी के बारे में

देश में आजकल इलेक्ट्रिक car कि काफी डिमांड देखी जा रही है. इसके साथ ही आपको बता दें कि लोग ज्यादातर अब इलेक्ट्रिक गाड़ियों कि ओर ही रुख कर रहे हैं. इसका मुख्य कारण है देश में ईंधन का तेजी से बढ़ना. इसके साथ ही आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari ने हालही में कहा था कि देश में 2023 तक 1 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियां सड़कों पर फर्राटा भरते हुए नजर आएंगी. जिसके बाद से ही देश कि कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने पर ही फोकस कर दिया है. इसीलिए अब भारतीय बाजार में ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही लॉन्च हो रही हैं. इसी को देखते हुए अब सरकार ने एक ऐसी पॉलिसी लॉन्च की है जिससे अब सरकार आपको इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने पर काफी सब्सिडी देगी.

इस car को खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी

आपको बता दें कि हरियाणा सरकार की EV पॉलिसी पर Honda ने बताया कि वे राज्य सरकार से इस मामले में अभी बात कर रहे हैं. जानकारी मिलने के बाद वे कितनी सब्सिडी मिलेगी इनकी जानकारी शेयर करेंगे. वैसे, इस पॉलिसी के चलते हरियाणा के स्थानीय ग्राहक 15 लाख से 40 लाख रुपए के बीच की कीमत के इलेक्ट्रिक वाहनों पर 15% तक की छूट का लाभ उठा सकते हैं. इस पर ग्राहकों को अधिकतम 6 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिलेगा.

WhatsApp Group Join Now
अब इस car को लेने के लिए सरकार देगी आपको पैसा, अभी जानें सरकार की इस नई पॉलिसी के बारे में
Image Credit- Honda car India

वहीं 40 लाख रुपए से 70 लाख रुपए के बीच के इलेक्ट्रिक car के लिए ग्राहक 15% छूट या 10 लाख रुपए तक के डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. इस पॉलिसी में हाइब्रिड वाहन भी शामिल हैं. 40 लाख रुपए से कम कीमत वाली हाइब्रिड कारों पर फ्लैट 15% की छूट या अधिकतम 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

इस नई पॉलिसी के चलते Honda City hybrid car मॉडल की कीमत पर सीधे 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसकी कीमत 19.53 लाख रुपए है. और अब 15% छूट के बाद इसकी कीमत में 2.9 लाख रुपए तक की कटौती होगी. कंपनी ने इस कार में 1.5 लीटर की क्षमता का 4-सिलिंडर युक्त Atkinson Cycle इंजन का इस्तेमाल किया है, केवल पेट्रोल यूनिट पर इसका इंजन 98PS की पावर और 127Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं इलेक्ट्रिक मोटर के बाद इसका पावर 126PS और टॉर्क 253Nm तक पहुंच जाता है.

यह भी पढ़ें: नई Maruti Brezza को धूल चटाने आ रही Honda की ये धांसू SUV, बेहतरीन फीचर्स के साथ महज इतनी होगी कीमत, अभी जानें डिटेल्स

Tags

Share this story