Hyundai की कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी कार के बारे में जिसमें आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही शानदार स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai Ioniq 5 में आपको अब दो एडीएएस फीचर्स के साथ ही शानदार लुक भी देखने को मिल जाता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको गजब का लुक भी देखने को मिल जाता है.
Hyundai Ioniq 5 Features
आपको बता दें कि कंपनी ने दावा किया है कि SmartSense तकनीक फ्रंट कैमरा, फ्रंट रडार और रियर रडार जैसे उपकरणों के साथ आती है. लेवल 2 ADAS सड़क या ड्राइवर की गलतियों का पता लगाने और उससे बचाने का काम करती है. इसके लिए कार में रडार, सेंसर और कैमरों के साथ ऑटोमेटेड सेंसिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है.
Hyundai Ioniq 5 भारत में SmartSense Level 2 ADAS फीचर से लैस होने वाला दूसरा कंपनी मॉडल होगा. इसके साथ ही आपको बता दें कि लेवल 2 ADAS तकनीक कई और सुविधाओं के साथ आती है, जैसे सराउंड व्यू मॉनिटर, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट, स्टॉप एंड गो के साथ स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, लेन फॉलोइंग असिस्ट, हाई बीम असिस्ट और लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट.
Hyundai Ioniq 5 Range
अब आपको बता दें कि यह इलेक्ट्रिक कार दो पावरट्रेन ऑप्शन के साथ उतारी जाएगी. एक बड़े बैटरी पैक के साथ आएगी, जो एक फुल चार्ज होने पर 502 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकेगी, जबकि छोटी बैटरी पैक के साथ आने वाला मॉडल सिंगल चार्ज में 385 किमी चल सकेगा. पहला RWD लेआउट वाला सिंगल-मोटर वैरिएंट है, जो 169 hp और 350 Nm का टार्क पैदा करता है.
यह भी पढ़ें: Hyundai की ये सीएनजी कार जल्द मार्केट में देगी दस्तक, मारुति और टाटा की हो जाएगी सीट्टी-पीट्टी गुम
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट