Hyundai की इस बेहतरीन कार को अब नहीं खरीद पाएंगे आप, कंपनी ने करी दी बंद, जानें क्या है इसका कारण

 
Hyundai की इस बेहतरीन कार को अब नहीं खरीद पाएंगे आप, कंपनी ने करी दी बंद, जानें क्या है इसका कारण

Hyundai की कई शानदार गाड़ियां भारतीय मार्केट में धूम मचा चुकी हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे कंपनी ने फिलहाल अब बंद कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Hyundai Santro कंपनी की सबसे बेहतरीन कार में से एक मानी जाती है. इसके साथ ही इस कार ने ही कंपनी को भारतीय मार्केट में स्थापित भी किया है. लेकिन अब जीरो सेल के चलते कंपनी ने अपनी इस शानदार कार को हमेशा के लिए बंद कर दिया है. साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त माईलेज भी देखने को मिल जाता था.

Hyundai Santro

आपको बता दें कि ह्यूंदै सेंट्रो भी शहर में चलाने के लिए काफी अच्छी कार थी. इसकी लंबाई 3610 एमएम, चौड़ाई 1645 एमएम थी. इसमें 1100 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता था साथ ही सीएनजी का विकल्प भी इसमें आता था. ह्यूंदै सेंट्रो सीएनजी 29 किलोमीटर प्रति किलो का एवरेज देती थी.सेंट्रो को फैमिली कार कहा जाए तो गलत नहीं होगा. ऐसे छोटे परिवार जिन्हें मारुति की जगह कम दाम में फैमिली कार चाहिए होती थी. उन्हें सेंट्रो काफी पसंद आती थी. इस कार को कंपनी ने साल 1998 में भारतीय बाजार में पेश किया था.

WhatsApp Group Join Now
Hyundai की इस बेहतरीन कार को अब नहीं खरीद पाएंगे आप, कंपनी ने करी दी बंद, जानें क्या है इसका कारण
Image Credit- Hyundai

जिस समय छोटी कारों के सेगमेंट में मारुति लीडर थी. उस समय इस कार ने दूसरी कंपनियों को चुनौती देते हुए भारतीय बाजार में अपनी जगह बनाई और कंपनी को स्थापित किया. इसके बाद कंपनी ने 2014 में इस कार को बंद किया और 2018 में दोबारा से लॉन्च किया.कंपनी की वेबसाइट पर सेंट्रो के हटने के बाद सिर्फ तीन हैचबैक कारों का ही विकल्प मिल रहा है. जिनमें ग्रैंड आई-10, आई-20 और आई-20 एन लाइन शामिल हैं.

Hyundai Santro Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 4.89 लाख रुपए रखी है. इसके साथ ही इसके टॉप वैरिएंट को खरीदने के लिए आपको करीब 6 लाख रुपए तक खर्च करने पड़ सकते हैं. साथ ही आपको बता दें कि इस कार को फिलहाल कंपनी ने हमेशा के लिए देश में बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: नए साल पर धमाल मचाने आ रही Honda की ये शानदार SUV, जबरदस्त लुक के साथ Hyundai Creta को होगी बोलती बंद

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story