अब नहीं देना होगा टेस्ट, घर बैठे ऐसे बन जाएगा आपका driving licence, अभी जानें फुल डिटेल्स

 
अब नहीं देना होगा टेस्ट, घर बैठे ऐसे बन जाएगा आपका driving licence, अभी जानें फुल डिटेल्स

देश में driving licence के लिए लोगों को काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है. इसके साथ ही कई लोगों का इसके बावजूद भी लाइसेंस नहीं बन पाता है. क्योंकि वह ड्राइविंग टेस्ट में फेल हो जाते हैं. जी हां दरअसल इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे नियम के बारे में जिससे अब आपको ड्राइविंग टेस्ट देने कि जरुरत नहीं पड़ेगी और आपका driving licence घर बैठे ही बन जाएगा. इसके साथ ही आपको किसी को कोई घूस देने कि भी जरुरत नहीं होगी. जी हां दरअसल ये नया नियम दिल्ली सरकार ने लागू किया है. जिससे अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बेहद ही आसना हो गया है.

ऐसे बनेगा आपका driving licence

आपको बता दें कि ये बदलाव इसलिए भी जरूरी हैं क्योंकि उम्मीदवारों के ड्राइविंग टेस्ट में फेल होने के चलते पेंडेंसी भी बढ़ रही थी. एक अधिकारी ने कहा जिन चीजों का ड्राइविंग से कोई लेना-देना नहीं था, उनके कारण लोगों के ड्राइविंग टेस्ट में असफल होने के मामले बढ़ रहे थे. सबसे बड़ी समस्या इस ट्रैक का सबसे आखिरी सर्किल था, जिसकी चौड़ाई काफी कम थी. यह बाकी दो सर्किल से छोटा था, जिसके चलते कई बार दोपहिया वाहन चालकों को पैर जमीन पर रखने पड़ते थे. ऐसे में वह टेस्ट पास नहीं कर पाते थे. 

WhatsApp Group Join Now
अब नहीं देना होगा टेस्ट, घर बैठे ऐसे बन जाएगा आपका driving licence, अभी जानें फुल डिटेल्स

आमतौर पर जब लोग अपने driving test में फेल हो जाते हैं, तो उन्हें अगले सप्ताह में एक नई तारीख मिल जाती है, लेकिन बढ़ते मामलों के कारण, पेंडेंसी भी बढ़ रही थी, जिससे नई तारीखों में देरी हो रही थी. सरकार ने अब आदेश दिया है कि आखिरी सर्कल की चौड़ाई भी बाकी दोनों सर्कल के जितनी ही की जाए और चालकों को भी अपने पैरों का उपयोग करने की अनुमति होगी. 

इसके अलावा एक बदलाव यह भी होगा कि उम्मीदवारों को पहले से सीट बेल्ट पहनने के बारे में सूचित किया जाएगा. अधिकारी ने कहा, कई बार, उम्मीदवारों ने ड्राइविंग टेस्ट देते समय सीट बेल्ट नहीं पहनी और वे असफल हो गए. अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि उन्हें पहले से सूचित करना होगा कि उन्हें परीक्षा देते समय सीट बेल्ट पहननी होगा. 

यह भी पढ़ें: Kia ने मार्केट में उतारी बेहद ही स्टाइलिश कार, मारुति सुजुकी वैगनआर को देगी सीधी टक्कर, अभी जानें कीमत

Tags

Share this story