'Ola ड्राइवर ने ड्रॉप लोकेशन पूछा, फिर राइड कैंसल कर दी' OLA ऐप के नए नियम ने खत्म कर दिया यह झंझट

 
'Ola ड्राइवर ने ड्रॉप लोकेशन पूछा, फिर राइड कैंसल कर दी' OLA ऐप के नए नियम ने खत्म कर दिया यह झंझट

आजकल जिसके पास यात्रा का कोई सुविधा नहीं है उसके पास विकल्प बहुत है। लोग इसी विकल्प पर निर्भर रह कर कभी-कभी लेट हो जाते हैं। Ola से फलां जगह जाना है ड्राइवर ने जगह का नाम पूछते ही राइड कैंसिल कर दी।

अब जाने में देरी हो जाएगी। जिसके बाद आपको दोबारा राइड बुक करनी पड़ती है और परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन ओला ऐप ने अपने एक नए नियम के अनुसार आपको इस झंझट से मुक्ति दिला दी है।

अपने नए नियम के अनुसार OLA ऐप में राइड असेप्ट करने से पहले ही ड्राइवर को गंतव्य और पैमेंट कैश या Online होगा। साथ ही इसकी जानकारी ऐप के माध्यम से मिल जाएगी। जिसके बाद ही ड्राइवर आपकी राइड असेप्ट करेगा।

https://twitter.com/bhash/status/1473293225154658305?t=ysumGdfwHym57kXcDGWC4w&s=19

ओला के CEO भावीश अग्रवाल ने मंगलवार के दिन ट्विट के माध्यम से इस बारे में जानकारी शेयर करते हुए कहा कि, ड्राइवर द्वारा राइड कैंसिल किया जाना मोबाइल ऐप बेस्ड इस पूरे बिजनेस की बड़ी समस्या है। कंपनी इसे खत्म करना चाहती है। हालांकि इसमें पैसेंजर को काफी देर तक अपनी राइड सर्च करने में लग सकता है।

WhatsApp Group Join Now

साथ ही Ola के इस फीचर से यह सुनिश्चित होगा कि यदि ओला ड्राइवर आपकी ड्रॉप लोकेशन तक जाने में और आपके बताए तरीके से Payment लेने में सहज नहीं है तो वो राइड एक्सेप्ट नहीं करेगा।

https://youtu.be/C5JFPluQ02I

ये भी पढ़ें: खुशखबरी: Ola S1 और S1 Pro की डिलीवरी हुई शुरू, जानिए कैसे करें बुकिंग

Tags

Share this story