एक बार फिर धूम मचाने आ रहा Ola electric scooter, महज इतनी कीमत में मिलते हैं ढ़ेरों फीचर्स, अभी देखिए लॉन्चिंग डेट

 
एक बार फिर धूम मचाने आ रहा Ola electric scooter, महज इतनी कीमत में मिलते हैं ढ़ेरों फीचर्स, अभी देखिए लॉन्चिंग डेट

Ola electric scooter भारतीय बाजार में काफी धूम मचा चुके हैं. इसके बाद से ही मार्केट में काफी बदलाव भी देखने को मिला है. कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर एस 1 के आने से इस सेंगमेंट में काफी सुधार देखने को मिला है. कंपनी के इस शानदार स्कूटर ने भारतीय बाजार के साथ साथ विदेशों में भी काफी कमाल दिखाया है. हालांकि Ola electric scooter में विस्फोट कि समस्या देखने को मिली थी जिसके बाद से कंपनी ने काफी यूनिट्स को वापस टेस्टिंग के लिए बुलाया था. लेकिन अब कंपनी अपनी ओला एस 1 प्रो के बेस वैरियंट को बाजार में पेश करने जा रही है.

Ola electric scooter कि इतनी होगी कीमत

कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल ने खुलासा किया है कि कंपनी इस साल के अंत में बेस S1 लॉन्च करेगी और यह मूल रूप से कम कीमत पर भी आ सकती है. Ola S1 और S1 Pro का लुक और डिजाइन एक जैसा ही है. लेकिन कंपनी ने इसके मैकेनिज्म में बदलाव किया है. S1 में 2.98kWh की क्षमता का छोटा बैटरी पैक दिया गया है. और ये स्कूटर सिंगल चार्ज में तकरीबन 121 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. वहीं S1 Pro में कंपनी ने 3.97kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया है. और ये स्कूटर 181km की रेंज देता है. Ola S1 में दो राइडिंग मोड - नॉर्मल और स्पोर्ट्स. ओला जल्द ही ओएस 2.1 सॉफ्टवेयर अपडेट में एक इको मोड भी पेश करेगा. जबकि S1 एक ही बड़े TFT डिस्प्ले का उपयोग करता है.

WhatsApp Group Join Now
एक बार फिर धूम मचाने आ रहा Ola electric scooter, महज इतनी कीमत में मिलते हैं ढ़ेरों फीचर्स, अभी देखिए लॉन्चिंग डेट
Image Credit- Ola electric

हाल ही में कंपनी के स्कूटरों में आग लगने की घटनाओं ने इस स्कूटर की सेफ़्टी पर ही सवाल खड़ा कर दिया है. अब कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों की जांच करने के लिए तकरीबन 1,441 यूनिट्स को वापस मंगवाया है. ओला इलेक्ट्रिक ने आगे कहा इन स्कूटरों का हमारे सेवा इंजीनियरों द्वारा निरीक्षण किया जाएगा और सभी बैटरी सिस्टम, थर्मल सिस्टम के साथ-साथ सुरक्षा प्रणालियों में पूरी तरह से निदान के माध्यम से समझा जाएगा. और सब ठीक होने के बाद ही इन स्कूटरों को फीर से मार्केट में उतारा जाएगा.

यह भी देखें: Hyundai IONIQ 5 पैट्रोल-डीजल कि झंझट खत्म, 450 किमी कि रेंज के साथ लॉन्च हुई ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, देखिए इन खास फीचर्स के साथ इतनी है कीमत

Tags

Share this story