Ola Electric Vehicles: जल्द ही Ola लाएगी 6 दमदार इलेक्ट्रिक वाहन, जानें पूरी जानकारी

 
Ola Electric Vehicles: जल्द ही Ola लाएगी 6 दमदार इलेक्ट्रिक वाहन, जानें पूरी जानकारी

Ola Unveils Plan of Future Vehicles: अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों से भारतीय बाजार में तहलका मचाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) अब नए वाहनों को लाने की तैयारी कर रही है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने खुद इसका खुलासा किया है। आइये जानते हैं इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) को लेकर कंपनी की क्या योजना है.

फ्यूचर ने बताया कि वह एक-दो नहीं बल्कि छह इलेक्ट्रिक गाड़ी पर काम कर रहे हैं। जिसमें प्रीमियम और बजट सेगमेंट के दोपहिया और चारपहिया गाड़ी शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि ओला के इन वाहनों को 2023 से 2026 के बीच पेश किया जाएगा.

कंपनी लाएगी प्रीमियम और कम बजट टू-व्हीलर

ओला जनवरी 2023 से एस1 एयर (Ola S1 Air) की डिलीवरी शुरू करने वाली है, जो कि कंपनी की सबसे किफायती स्कूटर है। वहीं, 2024 में कंपनी की योजना बजट और प्रीमियम सेगमेंट में एक-एक मोटरसाइकिल लॉन्च करने की है। मोटरसाइकिल क्रूजर, स्पोर्ट्स या कम्यूटर, किसी भी तरह की हो सकती है.

WhatsApp Group Join Now

प्रीमियम और कम बजट गाड़ी की भी है प्लानिंग

यही नहीं, कंपनी की योजना प्रीमियम और बजट कारों को लॉन्च करने की भी है। इसके लिए भी कंपनी ने समय सीमा का खुलासा किया है। कंपनी 2025 में प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार और प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करेगी। वहीं 2026 में कंपनी बजट रेंज की मास मार्केट कार लेकर आएगी.

MoveOS 3 रोलआउट हुआ शुरू

ओला ने मूवओएस 3 (MoveOS 3) का अपडेट अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटरों में देना शुरू कर दिया है। मूवओएस 3 अपडेट में कॉल और मैसेज अलर्ट, एडवांस रिजनरेशन मोड, मूड, प्रोफाइल, पार्टी मोड और हाइपरचार्जिंग जैसे नए फीचर्स को जोड़ दिया गया है। इसके अलावा हिल होल्ड असिस्ट, विजेट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, वेकेशन मोड, हैजर्ड लाइट और राइड रिपोर्ट जैसे नए फीचर्स भी दिए गए हैं.

नए अपडेट में स्कूटर से निकलने वाले साउंड पर भी ध्यान दिया गया है। अब ओला स्कूटर चलते समय मोड के अनुसार अलग-अलग तरह की आवाज निकालेगी। ओला का यह भी दावा है कि नए अपडेट में स्पोर्ट्स मोड और हाइपर मोड में स्कूटर के एक्सेलरेशन को बढ़ाया गया है। ओला मूवओएस 3 को ओटीए (OTA) अपडेट के द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल का कहना है कि 90% से अधिक ओला स्कूटर्स अपडेट हो चुके हैं.

इसे भी पढ़े: Electric Scooter: जबरदस्त फीचर्स के साथ पेश हुआ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज पर दौड़ेगा 172KM, जानें कीमत

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story