comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोOla New Scooter: कंपनी का नया स्कूटर मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें रेंज और कीमत

Ola New Scooter: कंपनी का नया स्कूटर मार्केट में हुआ लॉन्च, जानें रेंज और कीमत

Published Date:

Ola New Scooter: Ola Electric के कई बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी के ऐसे बेहतरीन स्कूटरों के बारे में जिसे हालही में कंपनी ने मार्केट मे लॉन्च कर दिया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी ने अपना S1 Air स्कूटर को अपडेट करके नए बैटरी पैक के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इस स्कूटर में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएगी.

Ola New Scooter

आपको बता दें कि कंपनी की ओर से S1 Air के तीन वैरिएंट हो गए हैं और एस1 अब दो वर्जन में मिलेगा. ओला की ओर से एसवन एयर स्कूटर में तीन विकल्प दिए गए हैं. इनमें सिर्फ बैटरी की क्षमता कम-ज्यादा की गई है जबकि इनकी मोटर 4.5 किलावॉट की ही रहेगी.

Ola New Scooter
Image Credit- Ola Electric

ओला एसवन एयर के सबसे सस्ते वर्जन में अब दोKWH की बैटरी मिलेगी जिससे स्कूटर को 85 किलोमीटर की रेंज मिलेगी. तीनKWH की बैटरी के साथ आने वाले एसवन एयर से 125 किलोमीटर और चारKWH की बैटरी के साथ एसवन एयर 165 किलोमीटर की रेंज देगा. एसवन एयर के तीनों वैरिएंट की टॉप स्पीड 85 किलोमीटर होगी.

ओला की ओर से एसवन स्कूटर में भी दो विकल्प मिलेंगे. इसके दोKWH वाले वैरिएंट में 91 किलोमीटर की रेंज मिलेगी जबकि तीनKWH की बैटरी के साथ एसवन 141 किलोमीटर की रेंज देगा वहीं इसकी टॉप स्पीड में फर्क मिलेगा. दोKWH वाले वैरिएंट की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर और तीनKWH वाले वैरिएंट की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटा होगी.

Ola New Scooter Price

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपने इस स्कूटट की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 1.29 लाख रुपए रखी है. इसकी दोKWH बैटरी के साथ कीमत 84999 रुपए है. वहीं इसके तीनKWH वैरिएंट की कीमत 99999 और चारKWH वैरिएंट की कीमत 109999 रुपए रखी गई है.

यह भी पढ़ें: Ola Electric जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक, 174 किमी की होगी रेंज

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: टीमों के मालिक आईपीएल से कैसे करते हैं करोड़ों की कमाई, तुरंत जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ...

Monalisa ने साड़ी पहन सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा, वीडियो देख आप भी बोलेंगे ‘यह है असली भोजपुरी क्वीन’

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...