Ola S1 Air: जुलाई से होगी शुरू ओला के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानिए खूबी

 
Ola S1 Air: जुलाई से होगी शुरू ओला के किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी, जानिए खूबी

Ola S1 Air: बेसब्री से ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है. ओला अपने ग्राहकों को अपने सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जुलाई महीने में करेगी. ओला एस1 एयर की सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 165 किलोमीटर तक की और टॉप स्पीड 85 kmph है. ओला इलेक्ट्रिक ने पुष्टि की है कि आगामी जुलाई से सबसे सस्ते वेरिएंट ओला एस1 एयर की डिलीवरी शुरू की जाएगी. ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए कहा कि पहले एस1 एयर वीइकल को चला रहा हूं और बहुत मजा आ रहा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर जुलाई में आपके पास आने वाला है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स जैसे 3 राइड मोड्स मिलते हैं. Ola S1 Air को 4.5 kW मोटर से चलाया जाता है और इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ओला एस1 एयरर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को वैरिएंट के आधार पर 4.5 से 6.5 घंटे में 0-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है.

WhatsApp Group Join Now

Ola S1 Air की क्या है कीमत

ओला एस1 एयर की कीमत 84,999 रुपये से 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है. ओला एस1 एयर की बुकिंग जारी है और अब जुलाई में इसकी डिलीवरी शुरू होगी. ओला इलेक्ट्रिक ने बीते फरवरी 2023 में अपडेटेड ओला एस1 एयर, एस1 और एस1 प्रो लॉन्च किए थे. Ola S1 Air को 2 kWh, 3 kWh और 4 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है, जिनकी रेंज क्रमश: 85 km, 125 km और 165 km प्रति चार्ज की है.

इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटे की है. ओला एस1 एयरर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को वैरिएंट के आधार पर 4.5 से 6.5 घंटे में 0-100 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में में मूवओएस 3.0 कनेक्टिविटी, रिवर्स मोड, ओटीए अपडेट, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक और साइड स्टैंड अलर्ट के साथ ही 7 इंच का टीएफटी टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है.

इसे भी पढ़ें: Harley Davidson: लॉन्च से पहले हार्ले-डेविडसन ने जारी की X440 बाइक की तस्वीर, जानें खासियत

Tags

Share this story