comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोOLA vs Ather vs Chetak Electric Scooters: इन तीनों में कौन है बेहतरीन? जानें पूरी डिटेल्स

OLA vs Ather vs Chetak Electric Scooters: इन तीनों में कौन है बेहतरीन? जानें पूरी डिटेल्स

Published Date:

अगर आप नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने जा रहे हैं और आप कन्फ्यूज हैं कि ओला,एथर और बजाज में कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर लें तो यह खबर आपके लिए, जहां हम इन तीनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत, बैटरी पैक और रेंज के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सी स्कूटर आपके लिए अच्छी रहेगी.

बैटरी पैक और रेंज

OLA S1 Pro में बड़ी 3.97 kWh का बैटरी पैक दिया है और इसे सिंगल चार्ज पर 180 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड भी एस1 से ज्यादा 115 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। होम चार्जर से ओला एस1 को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज करने में पूरे 6.30 घंटे का वक्त लगता है, वहीं इसे फास्ट चार्जर की मदद से 18 मिनट में 75% तक चार्ज किया जा सकता है.

New Ather Gen 3 पहले से अधिक बड़ा बैटरी पैक से लैस है, जिसमें 3.6 KWh बैटरी लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर 146 किमी की रेंज देने में सक्षम होगा। ट्रू रेंज इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सिंगल चार्ज पर 105 किमी है. बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन किलोवाट वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक होता है, जिसमें 3.8 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है जो 1,400rpm पर 16Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। है। इसमें इको और स्पोर्ट के दो राइडिंग मोड मिलते हैं और ईको मोड में सिंगल चार्ज में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है.

फीचर्स

Ather 450X के फीचर्स की बात करें तो इसमें 7.0- इंच टचस्क्रीन सिस्टम, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक 12 इंच के अलॉय व्हील्स, एक टेलिस्कोपिक फॉर्क मिलता है.

OLA S1 pro इस स्कूटर को 7.0-इंच TFT टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप और ब्लैक-आउट व्हील्स से भी लैस किया गया है। Ola S1 को एक ट्यूबलर फ्रेम पर बनाया गया है और एक इंडिकेटर-माउंटेड फ्रंट एप्रन, एक पिलर ग्रैब रेल के साथ एक फ्लैट सीट, एक सिंगल-पीस सीट और एक स्माइली-आकार की हेडलाइट दिखाता है. बजाज चेतक LED हेडलैंप और टेल लैंप, पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टैन कलर सीटिंग और डिस्क ब्रेक के साथ आता है। डिजिटल फीचर्स के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऐप-बेस्ड कंट्रोल, जीपीएस नेविगेशन, कीलेस इग्निशन जैसी सुविधाएं भी मिलती है.

कीमत

अब अंत में आते हैं कीमत पर Bajaj Chetak की कीमत 1,21,933 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं प्रीमियम एडिशन (Premium Edition) बजाज चेतक की कीमत 1,51,910 रुपये (एक्स-शोरूम, बेंगलुरु) से शुरू होती है.

ATher 450 X की कीमत 1 लाख 29 हजार (एक्स-शोरूम-दिल्ली) प्राइस है. Ola S1 pro की कीमत ₹1,10,149 एक्स-शोरूम दिल्ली है, जिसमें फेम-2 सब्सिडी, राज्य सरकार सब्सिडी शामिल है.

इसे भी पढ़े: शानदार मौका! 15 लाख रूपए से कम दाम में घर लें जाए ये बेहतरीन SUVs, Mahindra से लेकर Kia तक शामिल

Aryan Singh
Aryan Singhhttp://hindi.thevocalnews.com
आर्यन सिंह The Vocal News Hindi में बतौर Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि ऑटो और टेक जैसे विषयों में हैं और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...

Aaj ka rashifal: आज गुरुवार को किस पर होगी गुरु की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Noida: प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हुए नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 16 साल का एक नाबालिग...

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका धमाकेदार पचासा, जानें जड़े कितने छक्के-चौके

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

Gori Nagori ने सफेद सूट पहन बड़ी फुर्ती से मटकाई अपनी कमर, डांस देख पब्लिक में आई एनर्जी

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस...