PMV EaS-E Car: इलेक्ट्रिक रेंज में आ गई सबसे सस्ती ई-कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 160KM, जानें कीमत

 
PMV EaS-E Car: इलेक्ट्रिक रेंज में आ गई सबसे सस्ती ई-कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 160KM, जानें कीमत

PMV EaS-E Car: तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण लोग अब इलेक्ट्रिक ऑप्शन की तरफ रुख कर रहे हैं. जल्द ही मुबंई बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप EaS-E इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, ये ई-कार माइक्रो कैटेगरी की होगी.

इलेक्ट्रिक कार खरीदने के कई फायदे हैं. महंगाई के कारण अब रोज पेट्रोल और डीजल भरवाना सम्भव नहीं है. इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज होने पर 160 किलोमीटर तक चलेगी. कंपनी ने इसे EaS-E नाम दिया है. कंपनी इसे 16 नवंबर को लांच करेगी.

PMV EaS-E Car की क्या है कीमत

सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार PMV EaS-E की कीमत करीब 4 लाख रूपए है. 16 नंवबर को मुबंई बेस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप PMV इलेक्ट्रिक देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है. ये ई-कार माइक्रो कैटेगरी की होगी. इसमें 2 पैसेंजर ही ट्रैवल कर पाएंगे. कार में आगे की तरफ सिंगल सीट है जबकि बैक सीट की लंबाई फ्रंट सीट से ज्यादा होगी.

WhatsApp Group Join Now
PMV EaS-E Car: इलेक्ट्रिक रेंज में आ गई सबसे सस्ती ई-कार, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 160KM, जानें कीमत

इलेक्ट्रिक कार को एक बार चार्ज करने पर इसकी रेंज 160 किलोमीटर होगी. लॉन्चिंग के साथ ये देश की नई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी. इसके कॉम्पिटिशन में टाटा टियागो ईवी आएगी जो टाटा टियागो पर भारी पड़ सकती है.

पर्यावरण के लिहाज से अनुकूल है ई-कार

हर तरफ वायु प्रदूषण बढ़ने की एक वजह पेट्रोल और डीजल की पुरानी कारें भी हैं. गाड़ियों से निकल रहे धुएं के कारण हर तरफ वायु प्रदूषण फैला हुआ. AQI एयर क्वालिटी इंडेक्स में दिल्ली की वायु गुणवत्ता बहुत ख़राब दिखाई दे रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक कार बहुत काम की है. ये पर्यावरण को साफ़ और वायु प्रदूषण से दूर रखेगी.

इसे भी पढ़ें: Delhi Traffic Rules: वायु प्रदूषण कंट्रोल करने का नया तरीका! अगर ये गाड़ी आपके पास है तो हो सकता है चालान, जानें वजह

Don't Miss : खेल और T20 World Cup 2022 के ताज़ा अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story