{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Polestar 3 इलेक्ट्रिक कार में मिलती है 600 से ज्यादा की रेंज, बेहद हाईटेक फीचर्स के साथ इतनी कीमत में हो जाएगी आपके नाम

 

Polestar 3 इलेक्ट्रिक कार हालही में भारतीय बाजार में पेश किया है. जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में कंपनी ने बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी उपलब्ध कराया है. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Polestar 3 electric car में आपको करीब 625 किमी की धांसू रेंज देखने को मिल जाती है. इसके साथ ही इस कार में कंपनी ने बेहद ही स्टाइलिश लुक भी उपलब्ध कराया है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस कार को कंपनी करीब 69 लाख रुपए कि शुरुआती एक्स शोरुम कीमत में पेश कर सकती है.

ऐसी है ये बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार Polestar 3

आपको बता दें कि नई इलेक्ट्रिक काकर Polestar 3 में डुअल-मोटर कॉन्फिगरेशन और पीछे की तरफ पावर बायस होगा. यह कार स्टैंडर्ड तौर पर कुल 486 bhp और 840 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. वहीं दूसरी ओर, ऑप्शन परफॉर्मेंस पैक पावर उत्पादन को 516 bhp और 910 Nm तक बढ़ा देता है. और 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है. 111kWh की बैटरी क्षमता के साथ, Polestar 3 में WLTP का दावा किया गया 620 किमी तक की रेंज और 250kW की अधिकतम चार्जिंग दर मिलती है. 

Image Credit- Polestar

बेहतरीन फीचर्स

अब इस धांसू कार के फीचर्स कि बात करें तो कंपनी ने इसमें एक एडजस्ट करने वाल एक-पेडल ड्राइव शामिल है. साथ ही रियर एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक टॉर्क वेक्टरिंग डुअल क्लच फंक्शन भी शामिल है. रियर इलेक्ट्रिक मोटर के लिए एक डिकपलिंग फंक्शन भी उपलब्ध है जो कार को कुछ परिस्थितियों में ऊर्जा बचाने के लिए सिर्फ फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर पर चलती है. Polestar 3 में एक स्टैंडर्ड ड्राइवर-असिस्ट पैकेज है जिसमें एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन सेंटरिंग, ब्लाइंडस्पॉट डिटेक्शन और अन्य सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं जो आजकल काफी आम हैं.

यह भी पढ़ें: अब electric car खरीदने पर मिलेगी 1 लाख तक की छूट, जानिए यूपी सरकार ने नई ईवी पॉलिसी को दी मंजूरी