Porsche Car: Porsche की कई बेहतरीन गाड़ियां मार्केट में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. लेकिन इस कार को खरीदना सबके लिए आसान नहीं होता है. क्योंकि इस कार की कीमत करोड़ों में होती है. जो एक आम नागरिक अपने पूरे जीवनकाल में कमाता है. इसीलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे आप करोड़ों में नहीं बल्कि लाखों देकर अपने घर ले जा सकते हैं. जी हां दरअसल आपको बता दें कि कंपनी आज कल अपनी इस कार पर बेहतरीन ऑफर दे रही है जिससे आप पोर्शे की 1.2 करोड़ की कार को मात्र कुछ ही लाख रुपए देकर अपने घर ले जा सकते हैं.
Porsche Car
आपको बता दें कि Porsche ने हाल ही में एक विज्ञापन जारी किया था जिसके मुताबिक आप सिर्फ 14 लाख रुपए में कंपनी की कार खरीद सकते हैं. अब ऐसे में बुकिंग के लिए होड़ मचेगी ही और हुआ भी ऐसा ही. दरअसल कंपनी ने विज्ञापन में गलत कीमत बता दी. इसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने कार की बुकिंग शुरू कर दी. हालांकि बाद में जब कंपनी को एहसास हुआ कि विज्ञापन में कीमत बताई गई है तो बुकिंग करने वाले ग्राहकों से माफी मांगते हुए उनका बुकिंग अमाउंट लौटा दिया.

कंपनी ने जिस मॉडल के लिए 14 लाख कीमत अपने विज्ञापन में बताई थी उसकी असल कीमत 1.21 करोड़ रुपए है. उत्तरी चीन के एक शहर यिनचुआन में एक पोर्शे डीलर ने बेहद पॉपुलर 2023 Pannamora मॉडल को करीब 18,000 अमेरिकी डॉलर के प्राइस पर एक ऑनलाइन एडवर्टीजमेंट में लिस्ट कर दिया और इसके बाद लोग बुकिंग के लिए टूट पड़े. साथ ही कंपनी ने इस मामले में माफी मांग कर लोगों की बुकिंग रकम वापस कर दी है.
यह भी पढ़ें: अब आप भी खरीद सकेंगे सबसे लग्जिरीयस कार Porsche, कंपनी ने शुरु किया ये शानदार ऑफर