135KM की रेंज के साथ लॉन्च हुई ये धाकड़ electric bike, बेहतरीन फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक बरपाएंगे कहर

 
135KM की रेंज के साथ लॉन्च हुई ये धाकड़ electric bike, बेहतरीन फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक बरपाएंगे कहर

भारतीय बाजार में कई बेहतरीन electric bike मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार बाइक के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Pure EV ने अपनी एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक EcoDryft को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है. इसेक साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बेहद ही धांसू फीचर्स के साथ ही जबरदस्त रेंज भी देखने को मिल जाएंगे. कंपनी ने अपनी इस बाइक में करीब 135 किमी की रेंज भी उपलब्ध कराई है.

Pure EV EcoDryft electric bike Battery

आपको बता दें कि PURE EV EcoDryft इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में 3.0 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है. यह बैटरी पैक AIS 156 सर्टिफाइड है. कंपनी ने बाइक में दी गई बैटरी और मोटर की पावर से जुड़ी डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है. इन डिटेल्स की जानकारी लॉन्चिंग के वक्त साझा की जाने की उम्मीद है.

WhatsApp Group Join Now
135KM की रेंज के साथ लॉन्च हुई ये धाकड़ electric bike, बेहतरीन फीचर्स के साथ स्टाइलिश लुक बरपाएंगे कहर
Image Credit- Pure EV

Pure EV EcoDryft Safety Feature

कंपनी ने EcoDryft में फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया है जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. सस्पेंशन सिस्टम में इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में स्प्रिंग बेस्ड शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है. इसीलिए अगर आप भी कोई बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का प्लान बना रही हैं तो कंपनी की ये धाकड़ बाइक आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है. साथ ही इसका लुक भी बेहद स्टाइलिश दिया गया है. इसके साथ ही इस बाइक को खरीदने के लिए कंपनी से जुड़ी बैंक आपको एक जबरदस्त फाइनेंस प्लान भी ऑफर कर सकती है.

यह भी पढ़ें: जबरदस्त रेंज के साथ Honda की नई electric bike उड़ा देगी होश, तगड़े फीचर्स और स्टाइलिश लुक देख लड़के बनेंगे फैन

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story