comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeऑटोQuantino Twenty Five: स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुई ये धांसू कार, जानें क्या है खास

Quantino Twenty Five: स्टाइलिश लुक के साथ लॉन्च हुई ये धांसू कार, जानें क्या है खास

Published Date:

Quantino Twenty Five: भारतीय मार्केट में कई बेहतरीन गाड़ियां मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें मार्केट में Quantino Twenty Five नाम से एक कार को उतारा गया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस कार में आपको बेहतरीन फीचर्स के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें कंपनी ने काफी जबरदस्त सेफ्टी फीचर भी देखने को मिल जाएंगे.

Quantino Twenty Five

आपको बता दें कि यह एक ऐसी कार भी अस्तित्व में आ गई है जिसे चलाने के लिए इनमें से किसी भी तरह के ईंधन की जरूरत नहीं पड़ती.बिना बिजली, हाइड्रोजन, पेट्रोल, डीजल, सीएनजी और सोलर सेल के बिना इस कार को चलाया जाता है. इसे चलाने के लिए समुद्र के खारे पानी की जरूरत पड़ती है. समुद्र के पानी के अलावा इसे वेस्ट वॉटर से भी चलाया जा सकता है. समुद्र के खारे पानी के अलावा इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर से इसे चलाने के लिए खास नैनो स्ट्रक्चर्ड मॉलिक्यूल्स बाई-ऑयन तकनीक का उपयोग किया जाता है.

Quantino Twenty Five
Image Credit- Nanoflow cell

यह पानी बायोफ्यूल की तरह काम करता है और यह नॉन टॉक्सिक, नॉन फ्लेमेबल, नॉन हैजार्डस होता है. इसी के जरिए कार में बिजली पैदा होती है, जिससे कार के चारों पहियों में लगी मोटर तक भेजा जाता है और कार को चलाया जाता है.पारंपरिक कारों के अलावा इलेक्ट्रिक और हाइड्रोजन कारों की तरह ही इसकी भी एक निश्चित रेंज है. एक बार टैंक फुल करने के बाद इसे दो हजार किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. खास बात यह है कि साल्टी और इंडस्ट्रियल वेस्ट वॉटर से चलाने पर भी यह कार प्रदूषण नहीं करती. कंपनी ने इस कार को अब तक पांच लाख किलोमीटर तक चलाकर टेस्ट किया है.

यह भी पढ़ें: Porsche Car 1.2 करोड़ की कार को मात्र 14 लाख में बेच रही कंपनी, बुकिंग के लिए दौड़ पड़े लोग

Himanshu Tiwari
Himanshu Tiwarihttp://hindi.thevocalnews.com
हिमांशु तिवारी एक उभरते हुए पत्रकार हैं और The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. ऑटोमोबाइल बीट पर लिखना उनका पैशन है और इस विषय पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय से की है।
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...

IPL 2023: किंग खान, ललित मोदी और हरभजन सिंह समेत ये आईपीएल स्टार्स क्यों हुए हैं कलंकित? जानें

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की शुरूआत अब...