{"vars":{"id": "109282:4689"}}

RE Super Meteor 650: इंटरसेप्टर 650 से कितनी अलग है कंपनी की नई सुपर मीटोर 650, जानें डिटेल्स

 

RE Super Meteor 650: Royal Enfield कि कई बेहतरीन बाइक्स भारतीय बाजार में मौजूद हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कंपनी ने हालही में अपनी एक धांसू बाइक Super Meteor 650 को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है. इसी बीच आपको बता दें कि ये बाइक अपनी ही कंपनी की बाइक Interceptor 650 को टक्कर देती है. इसीलिए आज हम आपको बताते हैं कि इन दोनों बाइक्स में से कौन है ज्यादा बेहतर.

RE Super Meteor 650 Engine And Features

आपको बता दें कि रॉयल एनफिल्ड सुपर मीटोर 650 को कंपनी ने 648cc के इंजन के साथ उतारा है. जो इंटरसेप्टर से इंजन के बराबर है. इस इंजन का पॉवर 46.2 बीएचपी से कुछ कम है. इसे करीब से देखने पर पता चलता है कि रॉयल एनफील्ड की इस नई 650 बाइक में कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Image Credit- Royal enfield

यह पहली Royal Enfield है जिसमें एक फुल LED लाइट और एक ट्रिपर नेविगेशन पॉड को स्टैंडर्ड रूप में दिया गया है. इसमें एक नया चेसिस, नया फ्रेम और शोवा यूएसडी फ्रंट फोर्क मिलेंगे. अन्य 650cc बाइक के मुकाबले इसमें एक बड़ी और आरामदायक सीट मिलेगी.  

Design

आपको बता दें कि सुपर मेटियर 650 में आपको 135 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. हालांकि यह काफी नहीं है लेकिन यह दिखने में काफी अच्छा लगती है. हमें उम्मीद है कि Interceptor 650cc के रॉयल एनफील्ड बाइक की तुलना में इसमें टॉर्क डिलीवरी में थोड़े बदलाव के साथ इसमें बेहतरीन राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा.

Image Credit- Royal enfield

साथ ही इसमें टेल लाइट काफी स्टाइलिश दी गई है जो इंटरसेप्टर में देखने को नहीं मिलता है. कंपनी ने अभी तक इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठाया है. लेकिन वहीं दूसरी ओर इंटरसेप्टर की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत कंपनी ने करीब 2.85 लाख रुपए रखी है.

यह भी पढ़ें: Honda की ये दमदार बाइक Royal Enfield को देगी धोबी पछाड़, स्टाइलिश लुक बना देगी दीवाना, जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट