किसानों की टेंशन की कर दे छुट्टी, भारत का सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, फीचर्स जानकर हो जाएँगे दंग

 
किसानों की टेंशन की कर दे छुट्टी, भारत का सबसे पावरफुल ट्रैक्टर, फीचर्स जानकर हो जाएँगे दंग

भारत में सबसे पावरफुल ट्रैक्टर्स की बात करें तो पहला नाम John Deere 6120 B का होगा. हालांकि, इसकी कीमत बहुत ज्यादा है परंतु इंजन से जनरेट होने वाली पावर के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन, इस लेख में हम आपको केवल John Deere 6120 B के विषय में ही जानकारी नहीं देंगे बल्कि देश के सबसे पावरफुल 3 ट्रैक्टर्स के बारे में बताएँगे.

John Deere 6120 B ,3650 किलोग्राम तक की लिफ़्टिंग कैपेसिटी के साथ

जॉन डियर 6120बी भारी-भरकम और कठिन कामों के लिए है. यह बड़े टायरों के साथ मिलता है, जो ज्यादा ट्रैक्शन के लिए अच्छे माने जाते है. इसकी कीमत लगभग 28 लाख रुपये तक है. इसमें आपको 120 HP जनरेट करने वाला 4 सिलेंडर इंजन मिलता है. बड़े पैमाने पर आलू की खेती करने के लिए और चारे की कटाई करने में इस ट्रैक्टर का सबसे उचित उपयोग किया जा सकता है. इसके अतिरिक्त हैवी लोड वाली ट्रॉलियां को ले जाने के लिए और हैरो द्वारा खेत जोतने के काम के लिए भी अच्छा माना जा सकता है .

WhatsApp Group Join Now

New Holland TD 5.90 ,3565 किलोग्राम तक की लिफ़्टिंग कैपेसिटी के साथ

न्यू हॉलैंड टीडी 5.90 ट्रैक्टर मॉडल भी बहुत पावरफुल होता है. यह भारत में बिकने वाले मोस्ट पावरफुल ट्रैक्टरों की श्रेणी में से एक है. इसकी कीमत लगभग 26 लाख रुपये तक है. इसका इंजन 90 HP पावर जनरेट करता है. इसमें 4 सिलेंडर इंजन होता है. इसके फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 110 लीटर तक की होती है. इसमें पावर स्टीयरिंग भी आता है. आप इस ट्रैक्टर के द्वारा ढुलाई कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, कृषि के कार्यों में जैसे- खेती, कटाई और ढुलाई आदि में भी इसे उपयोग कर सकते हैं.

Sonalika Worldtrac 90 Rx 4WD ,, 2500 किलोग्राम तक की लिफ़्टिंग कैपेसिटी के साथ

सोनालिका वर्ल्डट्रैक 90 आरएक्स 4WD भारी-भरकम ट्रैक्टर होता है, इसकी परफॉर्मेंस बहुत ग़ज़ब की है और यह किफायती कीमत पर भी उपलब्ध है. यह लगभग 12 लाख रुपये का है. इसका इंजन 90 एचपी पावर जनरेट करता है. इसमें 65 लीटर तक का फ्यूल टैंक मिल जाता है. इसमें भी पावर स्टीयरिंग होता है. यह ट्रैक्टर ढुलाई का काम अच्छे से करता है. इसके अतिरिक्त, खेती के अन्य काम भी इससे किए जा सकते हैं.

इसे भी पढ़े: Royal Enfield मोटरसाइकिल की भारत में मची है लूट! नवंबर में 65,000 से भी अधिक बाइक्स गईं बिक, जानें पूरी डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story