Renault Discount Offers: 2023 से पहले इन 3 गड़ियों पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट! ऑफर जान खुशी से झूम उठेंगे

 
Renault Discount Offers: 2023 से पहले इन 3 गड़ियों पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट! ऑफर जान खुशी से झूम उठेंगे

Renault Discount Offers: रेनॉल्ट इंडिया (Renault India) ने इस साल 2022 के अंतिम में अपनी मौजूदा कारों पर आकर्षक डिस्काउंट जारी किए हैं, जिससे लोगों को 50 हजार रुपए तक का फायदा हो सकता है। रेनॉल्ट द्वारा तीन सस्ती कारों को छूट के साथ बेचा जा रहा है.

इनमें रेनो ट्राइबर (Renault Triber), रेनॉल्ट क्विड (Renault Kwid) और रेनॉल्ट काइगर (Renault Kiger) हैं। दिसंबर कार डिस्काउंट रेनो में कंपनी 50,000 तक का डिस्काउंट दे रही है, इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कंपनी डिस्काउंट भी शामिल है। आइए जानते हैं कि इन कारों पर कितनी छूट दी जा रही है.

Renault Triber 

रेनो ट्राइबर अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती MPV में से एक है, जिस पर कंपनी दिसंबर महीने में खरीदारी पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इस एमपीवी पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के साथ 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इसके अलावा कंपनी इस एमपीवी पर रूरल डिस्काउंट भी दे रही है जिसमें डिस्काउंट 10,000 रुपये है। इसके तहत कंपनी 10,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी दे रही है.

WhatsApp Group Join Now

Renault Kwid

रेनॉल्ट क्विड अपने सेगमेंट की स्टाइलिश और बजट कार है जिस पर दिसंबर में 35,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। इस डिस्काउंट में 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है.
इस डिस्काउंट के अलावा रेनो की इस कार पर 5,000 रुपये तक का रूरल बेनेफिट मिल रहा है और कंपनी रिलीव स्क्रैपेज स्कीम के तहत 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट भी दे रही है.

Renault KIGER

रेनॉल्ट काइगर अपने सेगमेंट में एक लोकप्रिय बजट कॉम्पैक्ट SUV है जो अपने डिजाइन और पैसे की कीमत के लिए लोकप्रिय है। कंपनी इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की दिसंबर में खरीदारी पर 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है, लेकिन इस डिस्काउंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं है.

इसे भी पढ़े : iPhone की कीमत देकर Maruti Baleno को बना लें अपना! जानें कितनी बनेगी EMI, समझें पूरा गणित

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story