Renault Duster 2023: Mahindra XUV700 की बोलती बंद करने आ रही नई डस्टर, जानें डिटेल्स

 
Renault Duster 2023: Mahindra XUV700 की बोलती बंद करने आ रही नई डस्टर, जानें डिटेल्स

Renault Duster 2023: Renault India की कई बेहतरीन गाड़ियां भारतीय मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कंपनी की ऐसी शानदार कार के बारे में जिसे देख आप भी हैरान रह जाएंगे. जी हां दरअसल आपको बता दें कि Renault जल्द ही अपनी नई Duster 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने जा रही है. इसके साथ ही इस कार में आपको तगड़े पॉवरट्रेन के साथ ही जबरदस्त स्टाइलिश लुक भी देखने को मिल जाएगा. साथ ही इसमें शानदार सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे. एक्सपर्ट्स कि मानें तो कंपनी की ये कार महिंद्रा एक्सयूवी700 (Mahindra XUV700) को सीधी टक्कर दे सकती है.

Renault Duster 2023

आपको बता दें कि रेनो ले डस्टर को इंडिया में 2013 में लॉन्च किया था और बाद में इसकी तीन जनरेशन इंट्रोड्यूस की. 2020 में रेनो ने इसे इंडिया में डिस्कंटिन्यू कर दिया था. लेकिन अभी भी कुछ देशों में रेनो की बिक्री जारी है. हालांकि अब रेनो इंडिया में इसका बिल्कुल नया मॉडल लाने की तैयारी में है.

WhatsApp Group Join Now
Renault Duster 2023: Mahindra XUV700 की बोलती बंद करने आ रही नई डस्टर, जानें डिटेल्स
Image Credit- India

इसके साथ ही आपको बता दें कि अब तक इंडिया में मिलने वाली रेनो डस्टर 5 सीटर मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में काउंट की जाती थी. लेकिन अब कंपनी इसे फुल साइज एसयूवी के तौर पर लॉन्च करेगी. अब इंडिया में आने वाली रेनो 7 सीटर होगी और इसके साइज व डिजाइन में बड़ा बदलाव किया जाएगा. इसे CMF-B आर्किटेक्चर प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. हालांकि इसे अब सीबीयू रूट के जरिए इंडिया में इपोर्ट करना पड़ सकता है जो इसकी कीमत को बढ़ा देगा.

Renault Duster 2023 Engine

अब आपको बता दें कि कंपनी अपनी इस कार में काफी तगड़ा इंजन भी उपलब्ध करा सकती है. इसमें आपको 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है जो 48V हाइब्रिड सिस्टम से लैस होगा. ये इंजन 130 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा. हाईब्रिड होने के चलते कार का माइलेज भी काफी अच्छा होगा और माना जा रहा है कि ये 25 किमी. प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है.

Renault Duster 2023 Features

कंपनी अपनी इस कार में बेहतरीन फीचर्स भी दे सकती है. इसमें आपको 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा, एन्‍क्लाइनोमीटर, ऑल्टमीटर, मल्टीव्यू कैमरा, लैदर अपहॉल्‍स्ट्री, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स होंगे. कार को इंडिया से पहले यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया जाएगा. हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस कार की कीमतों से पर्दा नहीं उठाया है.

यह भी पढ़ें: New Renault Duster नए अंदाज और 7 सीटर लेआउट के साथ जल्द दस्तक देगी डस्टर, जानें डिटेल्स

Tags

Share this story