केवल 20 हजार रूपए में Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक करें फाइनैंस, हर महीने छोटी सी किश्त, जानें डिटेल्स

 
केवल 20 हजार रूपए में Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक करें फाइनैंस, हर महीने छोटी सी किश्त, जानें डिटेल्स

Revolt RV400 Bike: भारत में रिवॉल्ट मोटर्स ने इलेक्ट्रिक बाइक लवर्स की जरूरतों का ध्यान रखते हुए रिवॉल्ट आरवी400 नाम से एक अच्छी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लॉन्च की है, जो कि अच्छे लुक और फीचर्स के साथ ही अच्छी बैटरी रेंज और स्पीड से लैस है। आप भी अगर नए साल में अपने लिए कोई इलेक्ट्रिक बाइक देख रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो आपको बता दें कि महज 20 हजार रुपये डाउनपेमेंट कर आप रिवॉल्ट आरवी400 को फाइनैंस करा सकते हैं। इसके बाद आपको इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल पर कितना मोटरसाइकिल का लोन लेना होगा और किस ब्याज दर से 3 साल तक की अवधि के लिए कितनी EMI होगी, ये सारी डिटेल्स देखें.

कीमत 1.35 लाख रुपए

भारत में रिवॉल्ट आरवी400 की ऑन-रोड प्राइस 1,35,503 लाख रुपये है। इस टॉप सेलिंग इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में 3.24 KWh का इलेक्ट्रिक मोटर लगा है, जो 72 वोल्ट पावर जेनरेट कर सकता है और इसकी सिंगल चार्ज पर बैटरी रेंज 150 किलोमीटर तक की है। रिवॉल्ट आरवी400 की टॉप स्पीड 85 kmph तक की है। रिवॉल्ट आरवी400 को फुल चार्ज होने में 4.5 घंटे लगते हैं। इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED हेडलाइट, फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 4जी कनेक्टिविटी, ट्रैवल हिस्ट्री, बैटरी हेल्थ, जियो फेंसिंग और रिमोट कंट्रोल समेत कई जरूरी फीचर्स हैं.

WhatsApp Group Join Now

कितना लोन और कितनी EMI

रिवॉल्ट आरवी400 को आप अगर 20 हजार रुपए डाउनपेमेंट कर फाइनैंस कराते हैं और तो फिर आपको 1,15,503 रुपए लोन लेना होगा। ब्याज दर अगर 9 पर्सेंट है और 3 साल तक के लिए लोन मिलता है तो फिर अगले 36 महीने तक के लिए हर महीने 3,673 रुपये ईएमआई, यानी मासिक EMI के रूप में चुकाने होंगे। रिवॉल्ट आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक को फाइनैंस कराने पर आपको करीब 17 हजार रुपए ब्याज लग जाएंगे.

इसे भी पढ़े: Maruti Alto से भी तगड़ी माइलेज देती है ये 3 सस्ती गाड़ी, कीमत केवल 4 से शुरू,जानें डिटेल्स

Don't Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट

Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट

Tags

Share this story