Royal Enfield ने हाल ही में अपनी क्रूजर मोटरसाइकिल Super Meteor 650 को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था। जिसकी शुरूआती कीमत 3.48 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। इस बाइक को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। जिसमें Astral, Interstellar और Celestial वेरिएंट शामिल है। अगर आप भी इस बाइक को लेना चाहते हैं तो इसके साथ आप उन एक्सेसरीज को भी ले सकते हैं, जिससे इसकी सवारी करना और भी सुविधाजनक हो जाएगा.
Touring windshield
विंडशील्ड का काम तेज रफ्तार से आ रही हवा को रोकना है। इसके अलावा जब यह बाइक पर लगता है तो बाइक का सारा लुक बदल जाता है। अगर आप भी सुपर मेट्योर खरीदना चाहते हैं तो इसे एक्सेसरीज के तौर पर लगवाना न भूलें.
Touring seat
जैसा कि हम जानते हैं रॉयल एनफील्ड सुपर मेट्योर 650 टूरिंग के जानी जाती है। ऐसे में अगर इसमें आपने टूरिंग सीट नहीं लगाई तो क्या किया। टूरिंग सीट पर अगर आप बैठकर लंबे सफर पर जाते हैं तो आपको कम थकान महसूस होगा। क्योंकि, इसको बनाया ही कुछ ऐसा जाता है.
चौड़े हैंडलबार्स
रॉयल एनफील्ड व्यापक हैंडलबार ऑप्शन के साथ सुपर मेट्योर 650 की पेशकश कर रहा है। टॉप-स्पेक सेलेस्टियल वेरिएंट में स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में अधिक आरामदायक हैंडल मिलते हैं.
Front-set footpegs
फ्रंट-सेट फुटपेग टूरिंग के लिए सबसे बेस्ट होती है। इससे लंबे सफर पर निकलने पर आपके पैरों पर ज्यादा प्रेशर भी नहीं पड़ता है। रॉयल एनफील्ड फुटपेग के डीलक्स सेट की पेशकश कर रहा है जो स्टॉक वाले की तुलना में व्यापक है.