Royal enfield हुई बेहद सस्ती, इतने दमदार ऑफर को कोई नहीं चाहेगा छोड़ना, जल्दी करें इस बाइक को अपने नाम

 
Royal enfield हुई बेहद सस्ती, इतने दमदार ऑफर को कोई नहीं चाहेगा छोड़ना, जल्दी करें इस बाइक को अपने नाम

Royal enfield देश के युवाओं कि पहली पसंद मानी जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि Royal enfield बाइक लेने का सपना कई युवा देखते हैं लेकिन इसकी मंहगी कीमत के चलते नहीं खरीद पाते हैं. इसके साथ ही आपको बता दें कि Royal enfield अपने बाइक्स में कुछ नया जरुर करती है. इसीलिए यह देश कि सबसे बेहतरीन बाइक के लिस्ट में पाई जाती है. इसके साथ ही आपको बता दें कि हालाही में एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें पाया गया कि Royal बाइक कि बिक्री में काफी उछाल आया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक में आपको बहुत ही बेहतरीन फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. साथ ही इसे लोग इसके दमदार इंजन और शानदार परफार्मेंस के चलते खूब पसंद करते हैं.

इतनी बढ़ी Royal enfield की मांग

आपको बता दें कि जून 2022 में कंपनी ने इस सेगमेंट के 11,002 यूनिट वाहनों को बेचा है. जबकि बीते साल जून माह में इसी सेगमेंट के 5,790 वाहन बेचे गए थे. इस साल 350cc से ऊपर के सेगमेंट की बिक्री में 90.02 प्रतिशत की भारी बढ़ोत्तरी हुई है और कंपनी ने इस साल 5,212 यूनिट की बिक्री कम की है.

WhatsApp Group Join Now
Royal enfield हुई बेहद सस्ती, इतने दमदार ऑफर को कोई नहीं चाहेगा छोड़ना, जल्दी करें इस बाइक को अपने नाम
Image Credit- Royal enfield

वहीं 350cc सेगमेंट के नीचे की बात करें तो कंपनी ने इस सेगमेंट की कुल 50,405 मोटरसाइकिलें बेचीं हैं. यह जून 2021 में बेची गई 37,258 यूनिट्स की तुलना में सालाना आधार पर 35.29 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी है. यह 82.08 प्रतिशत शेयर के साथ 13,147 यूनिट वॉल्यूम ग्रोथ है.

वहीं मंथ-ऑन-मंथ की बिक्री मई 2022 में बेची गई 53,835 यूनिट्स के मुकाबले 6.37 प्रतिशत कम हो गई. Royal Enfield के 350cc से ऊपर के सेगमेंट, जिसमें Himalayan और 650 Twins शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: इस शानदार Electric Scooter में है बेहतरीन रेंज, कीमत जानकर आप भी खुशी से झूम उठेंगे

Tags

Share this story