Royal Enfield Bikes December 2022 Sale: भारतीय मार्केट में क्लासिक 350 (Classic 350), हंटर 350 (Hunter 350), मीटियॉर 350 (Meteor 350), बुलेट 350 (Bullet 350), स्क्रैम 411 (Scram 411) और 650 ट्विन्स (RE 650 Twins) जैसी धांसू बाइक्स बेचने वाली कंपनी रॉयल एनफील्ड के लिए बीते साल का आखिरी महीना, यानी दिसंबर 2022 उतना अच्छा नहीं रहा। जी हां, बीते दिसंबर में रॉयल एनफील्ड बाइक्स की कुल 68,400 यूनिट देश-विदेश में बिकी, जो कि मंथली और एनुअल सेल के मामले में कमी दर्शाती है.
देखें सेल्स रिपोर्ट
रॉयल एनफील्ड बाइक्स की दिसंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो इस कंपनी ने पिछले महीने डोमेस्टिक और इंटरनैशनल मार्केट में कुल 68,400 मोटरसाइकल बेचे। घरेलू बाजार में कुल 59,821 बाइक्स बिकीं, जो कि दिसंबर 2021 के मुकाबले 8 फीसदी कम है। वहीं, 8579 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए गए और यह दिसंबर 2021 के मुकाबले 0.3 फीसदी ज्यादा है। वहीं, मंथली सेल की बात करें तो नवंबर 2022 में रॉयल एनफील्ड ने कुल 70,766 बाइक्स देश-विदेश में बेचे थे, ऐसे में दिसंबर में मंथली सेल में 3.34 फीसदी की कमी देखने को मिली है। अब इस साल, यानी 2023 में रॉयल एनफील्ड फिर से रफ्तार पकड़ने की तैयारियों में लगी है.
आ रही है सुपर मीटियॉर
आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की टॉप सेलिंग बाइक में क्लासिक 350 के साथ ही हंटर 350 है। रॉयल एनफील्ड ने बीते महीने 350 सीसी सेगमेंट में कुल 61,233 मोटरसाइकिल और 350 सीसी से ऊपर की सेगमेंट में 7,177 बाइक बेचे हैं। इस साल रॉयल एनफील्ड अपनी 650 ट्विन्य कंटिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को कंपनी देने के साथ ही लोगों के सामने बेहतर प्रोडक्ट करने के वास्ते सुपर मीटियॉर 650 लेकर आ रही है। सुपर मीटियॉर 650 लुक और फीचर्स के साथ ही पावर के मामले में भी जबरदस्त होने वाली है और यह कंपनी की सबसे महंगी मोटरसाइकिल होगी.
इसे भी पढ़े: Car Sales Audi: 2022 में ऑडी कारों की बिक्री 27 फीसदी बढ़ी, कुल 4187 गाड़ियां बिकी, जानें पूरी जानकारी
Don’t Miss : यहाँ है क्रिकेट का अड्डा, पाएं खेल सम्बन्धी लेटेस्ट अपडेट
Daily update : सोने चाँदी का ताज़ा भाव और सर्राफा बाज़ार का हर अपडेट